Manrega Yojana In Hindi

मनरेगा योजना इन हिन्दी  | MNREGA Yojana in hindi , मनरेगा योजना क्या है, NREGA Job Card के लिए आवेदन कैसे करें, नरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे देखें | Manrega Yojana in hindi

Manrega Yojana

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी 2005 के अधिनियम ने बेरोजगार शहरी और ग्रामीण नागरिकों की सहायता के लिए manrega yojana सूची की स्थापना की है । जैसा की आप जानते है कि सभी राज्यों की सूची में उतार-चढ़ाव होता है, लेकिन अब तक लगभग 34 राज्य पहले इसके दायरे में हैं।

इसके अतिरिक्त, देश के सभी नागरिक जिनके पास जॉब कार्ड है, उन सब को ग्राम पंचायत स्तर पर विकास कार्य करने के लिए 100 दिनों का श्रम दिया जाता है। सभी कार्डधारक नरेगा भुगतान सूची से देख सकते हैं।

Details of MGNREGA Yojana

योजना का नाम                                    मानरेगा योजना

शुरू की                                           भारत सरकार ने

शुरू हुई                                          7  सितंबर 2005 को

लाभार्थी                                           भारत के नागरिक

लाभ                                  हर वित्तीय वर्ष में 100 दिन रोजगार

आधिकारिक वेबसाइट                               nrega.nic.in

Manrega yojana online apply

मानरेगा योजना अनलाइन आवेदन :- आज हम आपको बताएंगे कि भारत सरकार द्वारा ग्रामीण नागरिकों के लिए शुरू की गई मनरेगा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। यह सरकारी योजना ग्रामीण क्षेत्रों में नामांकन के लिए काम प्रदान करने के लिए है इसलिए आप इस लेख के माध्यम से मनरेगा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें की जानकारी देने वाले है। इसके बाद आप योजना का लाभ उठा सकते हैं। यह मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों को प्रति वर्ष 100 दिन का काम प्रदान करने वाली है यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों के लिए उपलब्ध है। मनरेगा योजना ऑनलाइन आवेदन  का लाभ लेने हेतु इस लेख को पूरा पढ़े।

मनरेगा योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

  • सबसे पहले मनरेगा योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ फिर इसका होम पेज आपके सामने होगा। आपको इसके होम पेज से ग्राम पंचायत के अंतर्गत डाटा एंट्री का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा , उसके बाद नए पेज पर अपना स्टेट सिलेक्ट करना होगा |
  • फिर एक नया पेज खुलेगा, जिस पर आपको मांगी हुई सभी जानकारी जैसे वर्ष, जिला, ब्लॉक, पंचायत और अन्य विवरण भरना होगा।
  • अपनी सारी जानकारी दर्ज करने के बाद, लॉगिन बटन पर क्लिक करें, जो आपको एक नए पेज पर ले जाएगा।
  • उसके बाद, rajistration और जॉब कार्ड का विकल्प select करे  , जिसमें से बीपीएल डेटा का विकल्प अगले पृष्ठ पर प्रदर्शित होगा, जिसे आपको select करना होगा | फिर आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, जिसे आपको सेव ऑप्शन पर क्लिक करने से पहले सही-सही भर लेना चाहिए।
  • पंजीकरण प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी, और आपको अपना पंजीकरण नंबर प्राप्त हो जाएगा |

NREGA Job Card के लिए पात्रता

  • मनरेगा योजना का लाभ केवल वह ही नागरिक प्राप्त कर सकते है जिस आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होगी।
  • मानरेगा योजना के तहत केवल ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे लोग ही आवेदन कर सकते हैं।
  • वे सभी लोग जो अकुशल कार्य करने के लिए तत्पर है वही इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए पात्र होंगे |

आवश्यक दस्तावेज

  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

Nrega Payment List में शामिल सूचना

  • तारीख
  • डाटा एंट्री तिथि
  • डाटा एंट्री में देरी
  • कुल नकद भुगतान
  • कार्य संहिता
  • जॉब कार्ड संख्या
  • आवेदक का नाम
  • मस्टर रोल नं
  • प्रपत्र तिथि
  • मजदूरी प्रति दिन
  • कुल उपस्थिति

मनरेगा योजना में आने वाले कार्य

  • जल संरक्षण (Water conservation)
  • भूमि विकास (Land development)
  • आवास निर्माण (Different types of housing construction)
  • गौशाला निर्माण कार्य (Gaushala construction work)
  • ग्रामीण सम्पर्क मार्ग निर्माण (Rural connectivity road construction)
  • सूखे की रोकथाम के अंतर्गत वृक्षारोपण (Plantation under drought prevention)
  • बागवानी (Gardening)
  • बाढ़ नियंत्रण (Flood control)
  • लघु सिंचाई (Minor Irrigation)

Mnrega yojna लाभ एवं विशेषताएं

  • मनरेगा योजना के तहत सभी नागरिकों की क्षमता को देखे बिना नियोजित किया जाता है |
    • मानरेगा योजना की शुरुआत भारत सरकार ने 2005 मे की |
  • मनरेगा योजना को पहले राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के रूप मे जानते थे, 2 अक्टूबर, 2009 से इसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के नाम से जाना जाता है |
  • मनरेगा योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सहायता साबित हुई है |
  • मनरेगा योजना के तहत भारत सरकार सभी योग्य नागरिकों को जॉब कार्ड प्रदान करेगी |
  • मनरेगा योजना उन नागरिकों के लिए उपलब्ध है जिनके पास जॉब कार्ड है |

Manrega Yojana का उद्देश्य

मनरेगा योजना का उदेश्य उन नागरिकों को अनुमति देने के लिए है जो पहले से ही इस योजना मे ragisterd है, भारत सरकार द्वारा सभी बेरोजगार और जरुरतमन्द नागरिकों को 100 दिनों के लिए मनरेगा योजना मे अपना नाम देखने के लिए अनुमति देना है|

मनरेगा योजना मे दी जाने वाली मजदूरी

संघ राज्य का प्रतिदिन मजदूरी की दर रुपयों मे
Chhattisgarh190.00 रु.
मध्य प्रदेश 190.00 रु
Bihar194.00 रु
झारखंड 194.00 रु
उत्तर प्रदेश 201.00 रु
उत्तराखंड 201.00 रु
Meghalaya203.00 रु
जम्मू और कश्मीर 204.00 रु
वेस्ट बंगाल 204.00 रु
अरुणाचल प्रदेश 205.00 रु
Nagland205.00 रु
Sikkim205.00 रु
त्रिपुरा 205.00 रु
Odisha207.00 रु
Assam213.00 रु
Rajasthan220.00 रु
Gujarat224.00 रु
Mizoram225.00 रु
दमन और दिउ227.00 रु
आंध्र प्रदेश237.00 रु
तेलंगाना 237.00 रु
Maharashtra238.00 रु
Manipur238.00 रु
तमिलनाडु 256.00 रु
Puducherry256.00 रु
दादर और नगर हवेली258.00 रु
Punjab263.00 रु
लक्षद्वीप 266.00 रु
Karnataka275.00 रु
Goa280.00 रु
Kerla291.00 रु
Haryana309.00 रु
अंडमान और निकोबारअंडमान जिला – 267.00 रु निकोबार जिला – 282.00 रु
हिमाचल प्रदेश गैर अनुसूचित क्षेत्र – 198.00 रुअनुसूचित जनजातीय क्षेत्र – 248.00 रु

मनरेगा योजना मे अनलाइन हाजिरी चेक करने का तरीका

  • मानरेगा की आधिकारिक वेबसाईट पे जाए
  • पंचायत सेक्शन से ग्राम पंचायत के बिकल्प पे क्लिक करे ।
  • Gram Panchayt के सेक्शन से Generate report पे क्लिक करे ।
  • भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लिस्ट या जाएगी |
  • अपने राज्य या अपने प्रदेश के लिंक पर क्लिक करे |
  • Panchayat Module Page पर दी गई जानकारियों को दर्ज करना होगा |
    • Financial Year
    • District
    • Block
    • Panchayat
  • ये सब करने के बाद proceed पे क्लिक करे |
  • Narega job card list/खाते मे पैसा आया है या नहीं देखने के लिए Job Card/Empoyment Register के लिंक पर क्लिक करे |
  • इसके बाद मनरेगा जॉब कार्ड की पूरी लिस्ट स्क्रीन पर आपके सामने आ जाएगी इस लिस्ट मे आप अपना नाम देख कर आपके खाते मे पैसा आया है या नहीं देख सकते है |

FAQs – MGNREGA Yojana 2023

Question: NREGA Job Card क्या है ?

Answer: लाभार्थियों के पास NREGA Job Card होगा तो उनको सरकार द्वारा मनरेगा योजना में रोजगार दिया जाता है |

Question: नरेगा योजना शुरू करने के उद्देश्य क्या है ?

Answer: मनरेगा योजना का उद्देश्य देश के सभी गरीब लोगो को रोजगार देना है |

Question: Nrega Payment List 2023 में शामिल सूचना क्या क्या होगी ?

तारीख
डाटा एंट्री तिथि
डाटा एंट्री में देरी
कुल नकद भुगतान
कार्य संहिता
जॉब कार्ड संख्या
आवेदक का नाम
मस्टर रोल नं
प्रपत्र तिथि
मजदूरी प्रति दिन
कुल उपस्थिति

Question: मनरेगा की मजदूरी कितनी है?

Answer: बिहार में मानरेगा की मजदूरी 194.00 रूपये है। इसी तरह उत्तर प्रदेश में 201.00 रूपये, राजस्थान में 220.00 रूपये और छत्तीसगढ़ में मनरेगा की मजदूरी 190.00 रूपये है।

Question: मनरेगा Yojana का लाभ किस राज्य के लोग ले सकते है ?

Answer: भारत के पात्र नागरिक mnrega  Yojana का लाभ ले सकते है।

Also Read About: Free Silai Machine Yojana Form 2023