Medhasoft:- अगर आप भी 1 से लेकर 12 वीं तक के क्षात्र या क्षात्रए है और आप भी अपने क्षत्रवृति योजना, पोशाक योजना, साइकिल योजना या किसी भी छात्रवृति के लिए आवेदन किए है, और अगर आप भी उस छात्रवृति के पैसे का पेमेंट स्टैटस आसानी से घर बैठे देख सकते है । आइए हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताते है की कैसे Medhasoft bih nic in का पेमेंट स्टैटस घर बैठे आसानी से कैसे देख सकते है ।
Medhasoft Soft Check Status क्या है ?
अभी आप सबको पता ही होगा की बिहार के बच्चों को शिक्षा देने के उदेश्य से बिहार सरकार ने बच्चों को कई तरह की छात्रवृति योजनाए चलाई है । जिस से छात्रों को अब कई सारी सुबिधाये मिल रही है । जिस से अब अभिभावक भी पहले की अपेक्षा अभी बच्चों को समय समय से स्कूल भेज रहे है ।
अब सरकार द्वारा चली गई योजनाओ के तहत आवेदन करने के बाद सभी छात्र और अभिभावक अपना पेमेंट स्टैटस देखना चहते है । तो इस आर्टिकल मे आप यही जानेंगे की कैसे आप घर बैठे बहुत ही आसानी से छात्रवृति का पेमेंट स्टैटस देख सकते है ,
medha soft bih nic in की कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
राज्य | बिहार |
वर्ष | 2023 |
श्रेणी | सरकारी वेब पोर्टल |
योजना का लाभ | सभी सरकारी स्कूल के 1 से लेकर 12 वीं तक के छात्र |
आधिकारिक वेबसाईट | medhasoft.bih.nic.in |
हेल्पलाइन नंबर | 9534547098 – 8986294256 |
Medhasoft Bihar Scholarship 2023 के लिए महत्वपूर्ण dates
10th Scholarship 2023
आवेदन प्रारंभ date | 05 अप्रैल 2023 |
आवेदन की अंतिम date | 15 सितंबर 2023 |
12th Scholarship 2023
आवेदन प्रारंभ date | 03 अप्रैल 2023 |
आवेदन की अंतिम date | 15 सितंबर 2023 |
आवेदन की अंतिम date | 10 दिसंबर 2023 |
Graduation Scholarship 2023
आवेदन प्रारंभ date | 27 जनवरी 2023 |
आवेदन की अंतिम date | 31 दिसंबर 2023 |
Medhasoft Payment Status चेक करने का तरीका
अगर आप भी 1 से 12 वीं तक के छात्र या छात्रए है और आप भी medhasoft के तहत अपने छात्रवृति का पेमेंट स्टैटस देखना चहते है तो नीचे बताई गई स्टेप्स को फालो करे ।
- सबसे पहले medhasoft के आधिकारिक वेबसाईट पर जाके लॉगिन करे medhasoft. bih. nic. in
- उसके बाद medhasoft का होम पेज ओपन होगा ।
- अब यह बायीं ओर Student Detail Entry of Class 1 तो 12 के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
- उसके बाद payment Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- अब यह सबसे पहले अपना जिला सिलेक्ट करे ।
- उसके बाद अपने अंचल को सिलेक्ट करे ।
- उसके बाद अपने स्कूल को सिलेक्ट करे ।
- उसके बाद अपने कक्षा को सिलेक्ट करे ।
- उसके बाद अपने सेक्शन को सिलेक्ट करे ।
- फिर अपना अकाउंट नंबर डाले ।
- उसके बाद सभी डिटेल्स सही से भरने के बाद Show के बटन पर क्लिक करे ।
- अब आपके स्क्रीन पर आसानी से medhasoft bihar के छात्रवृति का पेमेंट स्टैटस दिख जाएगा ।
FAQ – medhasoft
Medhasoft क्या है ?
Medhasoft bihar सरकार द्वारा चलाई गई एक वेब पोर्टल है, जिसके माध्यम से सरकारी स्कूल के छात्रों को छात्रवृति का लाभ प्राप्त होता है ।
Medhasoft bihar का मुख्य उदेश्य क्या है ?
Medhasoft bihar का मुख्य उदेश्य सरकारी स्कूल के छात्रों कोछात्रवृति प्रदान करना है ताकि इस से छात्र स्कूल जाने के लिए उतशुक हो ।
Medhasoft School Login Kaise करते है ?
स्कूल लॉगिन के लिए सबसे पहले medhasoft bihar की आधिकारिक वेसीटे पर जाए अब यहा अपना dise code, मोबाईल नंबर और otp डालकर लॉगिन कर सकते है ।
School Dise Code कैसे पता करे ?
School dise code जानने के लिए सबसे पहले medhasoft portal पर लॉगिन करे, और फिर अपना जिला, ब्लॉक, और स्कूल का dise कोड जन सकते है ।
Medhasoft Payment Status देखने के लिए क्या जरूरी है ?
Medhasoft pyment status देखने के लिए आपको अपने जिला, अंचल, स्कूल, कक्षा और आवेदन के समय दिए गए खाता नंबर जरूरी होता है ।
Medhasoft Bihar हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Medhasoft Bihar Helpline Nember – 9534547098 और 8986294256 है ।