इस बढ़ती हुई तकनीकी के जमाने मे ज्यादातर लोग मनोरंजन के लिए सिनेमा हाल मे जाकर फिल्मे देखते है तथा बहुत से लोगो की ऐसे होते है जिन्हे फिल्मे देखना बहुत पसंद होता है। इसीलिए लोगो के मनोरंजन के लिए हाल मे नई-नई रिलीज फिल्म चलाया जाता ह। जैसे अगर कोई फिल्म हाल मे लगा है तो वह जादा दिनों तक नहीं चलता है किसी दूसरे नए फिल्म के रिलीज होते ही दूसरा मूवी लगा दिया जाता है। यानि की सिनेमा हाल मे एक मूवी को अधिक दिनो नहीं चलाया जाता है। जिससे लोगो को यह पता नहीं चल पता है की कब कौनसी फिल्में चल रही है। इसीलिए जब लोगो को सिनेमा हाल मे फिल्म देखने जाना होता है तो वे सबसे पहले गूगल पर यह सर्च करते है की कौनसी फिल्में चल रही है उसके बाद मूवी देखने जाते है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानते है की कौन सी मूवी कब रिलीज होगी और सीनेमा हाल मे कब लगेगी।
थिएटर मे इस समय कौनसी फिल्में चल रही है
थिएटर मे इस समायी नई रिलीज हुए फिल्मों को चलाया जा रहा है। जैसा की हम सब जानते है जो फिल्म नई रिलीज होती है चाहे वो हॉलीवूड का हो या बॉलीवूड या भोजपुरी का हो उसे ही सिनेमा हाल मे चलाई जाती है आप अब यह सोच रहे होंगे की इतने सारे फिल्मों को एक साथ कैसे चलाया जाता है तो आपको बाता दिया जाय की अलग-अलग सिनेमा घरों मे अलग-अलग मूवी को चलाया जाता है। या फिर बड़े-बड़े सीनेमा घरों मे एक साथ बहूत से मूवी अलग अलग चलाएं जाते है। इस समय कौनसी फिल्में चल रही है यह जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें जैसे ईस समय इन फिल्मों को थिएटर मे चलाया जा रहा है।
Bollywood मे चलाई जाने वाली फिल्में
- बवाल
- गदर 2
- ओमाइगॉड 2
- कोलाई
- नियत
- आदिपुरुष
- 1920 हॉरर
- रंगबली
- ईस्क ए नादान
- ब्लाइन्ड
- पद्मिनी
- ट्रायल पीरियड
Hollywood मे चलाई जाने वाली फिल्मे
- Heart of stone
- The fash
- Elemental
- Cobweb
- Avatar the way of water
- Dungeons and Dragons
- The monkey king 2
South indain फिल्मे
- मेजर
- जर्सी
- महानाती
- गोडसे
- मायोन
- वलीमल
Aug 2023 Movies show ( Aug मे कौनसी फिल्में चल रही है
- OMG 2
- Gadar 2
- Dream girl 2
- Tariq
- Gangster 2
- Shivani Dhool
- Panchmukhi
आज कौनसी फिल्में चल रही है
इस समय सिनेमा हाल मे लेटेस्ट फिल्मों को लगाया गया है जो निम्नलिखित है।
- O my god 2
- Gadar 2
- Madhura Manohara Mohan
- Virata Parvam
- Pichaikkaran 2
- Non stop dhamal
- Blue Beetle
- Ghoomer
- 1920 Horrors of the heart
कौनसी फिल्में चल रही है
बहुत से ऐसे लोग है जो अपने कार्यों मे या अपने बिजनस मे व्यस्त रहते है और अचानक उन्हे थिएटर मे फिल्म देखने जाने का मन करता है तो उन्हे यह नहीं पता राहता की कौन सी नई फिल्म रिलीज हुई है और थिएटर मे इस समय कौनसी फिल्में चल रही है। इसीलिए आज इस आर्टिकल के मध्यम से यह जनेगें की सिनेमा हाल मे इस समय कौनसी फिल्में चल रही है।
थिएटर मे इस समय हाल ही मे आई फिल्मे जैसे- गदर 2, ओमाइगॉड 2, फिल्मों को चलाया जा रहा है। क्योंकि ये दोनों फिल्मे एक ही दिन को 14 अगस्त को रिलीज हुआ और उसी दिन थिएटर मे लगा दिया गया था। इस दिनों फिल्मों की कलेक्सन की बात किया जाए तो गदर 2 आगे है। ओमाइगॉड 2 फिल्म से भी अच्छा कलेक्सन की कमाई हुआ है। ये दोनों फिल्मे सुपर हिट हुई है।
कौनसी फिल्में चल रही है कैसे पता करें
अगर आपको थिएटर मे फिल्म देखने जाना है और आपको पता नहीं है की हाल मे कौनसी फिल्में चल रही है। तो आइए जानते है की कैसे पता करें आपके नजदीकी सिनेमा घर मे कौनसी फिल्में चल रही है। यह पता करने के लिए सबसे पहले आप अपने गूगल को ओपन करें और सर्च बार मे what movie is in theaters today लिखकर सर्च करें।
यह सर्च करते ही आपके सामने फिल्म का नाम, एक्टर और मूवी का पोस्टर आपके सामने आ जाएगा। सर्च करते समय अपने मोबाइल का लोकेशन ऑन रखें। ताकि आपके नजदीकी थिएटर मे कौन सी मूवी लागि है ये पता चक सके।
Google Assistant से कैसे पता करें कौनसी फिल्में चल रही है
हमारे नजदीकी सिनेमाघर मे कौनसी फिल्में चल रही है गूगल असिस्टेंट के मध्यम से यह पता करना बहुत ही आसान ही आसान प्रक्रिया है। यह पता करने के लिए सबसे पहले अपने गूगल असिस्टेंट को ओपन करें।
उसके बाद सामने दिख रहे माइक के आइकन पर लॉंग प्रेस कर के रखें तो गूगल असिस्टें के तरफ से रिस्पॉन्स आएगा hii, how can help तो आप what movie is in theaters today ये बोलना है तो गूगल असिस्टेंट voice के मध्यम से भी बता देगा और आपके सामने रिजल्ट भी खुल जाएगा। जिसमे आपको थिएटर मे कौनसी फिल्में चल रही है उसका पूरा डिटेल्स देखने को मिल जाएगा।
Google Assistant से लोगो द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न :-
- कौनसी फिल्में चल रही है
- कल कौनसी फिल्म लगेगी
- आज कौनसी फिल्में चल रही है
- कौनसी नई मूवी रिलीज हुई है
घर बैठें Movie Ticket कैसें बुक करें
अगर आप अपने फोंन की सहायता से घर से फिल्म देखने के लिए थिएटर का टिकट बुक करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फलों करें।
- सबसे पहले आप अपने फोन मे अपना प्ले स्टोर ओपने करें
- सर्च बार मे Book my show लिखकर सर्च करे।
- आपके सामने आने वाली एप मे से सबसे पहली एप को इंस्टाल करें।
- उसके बाद Book my show एप को ओपन करे।
- जिस थिएटर मे टिकट बूक करना है वो सर्च करें।
- उसमे अपना भाषा चुने और कौन से स्थान के लिए पर टिकट बुक करना चाहते है।
- तथा किस समय देखन है इससे संबंधित सारी जानकारी चुने।
- उसके बाद UPI के मध्यम से आपन payment कर दें।
- आपका टिकट बूक हो जाएगा।
आपको वहाँ यह भी पता चल जाएगा कौनसी फिल्में चल रही है।