Jharkhand fasal rahat yojana 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, kyc कैसे करे

vivekptl87
12 Min Read
Jharkhand Fasal Rahat Yojana

Jharkhand Fasal Rahat Yojana: प्राकृतिक आपदाओ के कारण हो रहे किसानों के फसल नुकसान को देखते हुए केंद्र सरकार तथा सभी राज्य सरकारों द्वारा किसानों की आय मे बृद्धि करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है, तथा किसानों के हित एवं उनकी खुशहाली के लिए कई सारी सरकारी योजनाए चलाई जा रही है। इन्ही योजनाओ मे से एक योजना झारखंड सरकार द्वारा राज्य के किसानों क्षतिग्रस्त फसल से राहत देने के लिए एक योजना झारखंड राहत फसल योजना कस शूरवात किया है ।

झारखंड सरकार ने Jharkhand Fasal Rahat Yojana की शूरवात प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना के स्थान पर किया है । JFRY के तहत किसानों को प्राकृतिक आपदाओ के कारण फसलों मे हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।

हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस योजना की सभी महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जैसे : झारखंड फसल राहत योजना क्या है, JFRY के लिए रजिस्ट्रैशन कैसे करे, इस योजना के लाभ, उदेश्य, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, विशेषताए, पात्रता आदि सभी महत्वपूर्ण जनकारिया प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट मे अंत तक बने रहे । 

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023

Jharkhand Fasal Rahat Yojana के तहत यदि किसान को किसी भी प्राकृतिक आपदा के कारण उनके फसलों को क्षति होता है तो इस योजना मे पंजीकृत किसानों को क्षति की वित्तीय सहायता राशि प्रदान किया जाएगा । झारखंड फसल राहत योजना के तहत अगर किसानों ने फसलों के लिए कोई ऋण लिया है तो उसे भी माफ कर दिया जाएगा ।

इस योजना को सही ढंग से चलाने के लिए झारखंड सरकार द्वारा 2000 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है । Jharkhand Rahat Yojana के बारे मे और अधिक जान ने के लिए कृपया इस पोस्ट को आगे पढे ।

झारखंड फसल राहत योजना के बारे मे पूरी जानकारी

योजना का नामझारखंड राहत फसल योजना
किसने आरंभ कियामुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने
संबंधित विभागकृषि विभाग झारखंड
लाभार्थीराज्य के किसान
उदेश्यराज्य के किसानों को वित्तीय सहायता राशि प्रदान करना
राज्यझारखंड
वर्ष2023
आवेदन प्रक्रियाअनलाइन
आधिकारिक वेबसाईटJrfry.jharkhand.gov.in

झारखंड फसल राहत योजना क्या है

जैसा की किसान भाइयों को पता होगा की झरखंड सरकार की एक फसल योजना Jharkhand Fasal Rahat Yojana है इस योजना के द्वारा यदि किसानों की फसल को प्राकृतिक आपदा से नुकसान होगा । तो उन्हे सरकार द्वारा मुआवजा राशि/वित्तीय सहायता के रूप मे प्रदान किया जाएगा । यदि किसानों की फसल किसी आपदा बस 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक खराब होगा तो किसान को प्रति एकड़ 3000/- की सहायता राशि प्रदान की जाएगी और अगर फसल 50 प्रतिशत से अधिक खराब होती है तो प्रति एकड़ 4000/- रुपए सहायता राशि प्रदान की जाएगी । इस तरह से इस योजना के माध्यम से मिलने वाली सहायता से किसान अपनी अगली फसल उगा सकता है और अपने घर को चल सकता है । झारखंड फसल राहत योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को अपनी eKYC करवाना भी जरूरी है ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana का उदेश्य

झारखंड फसल राहत योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य किसानों की फसल मे प्राकृतिक आपदा से होने वाली नुकसान के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है । ताकि उनके नुकसान हुए फसल की भरफाई हो सके । और उनकी आर्थिक स्थिति मे भी सुधार करना है । अब किसानों को फसल के बारे मे चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है । किसान अब इस योजना के कारण चिंतमुक्त होकर अपनी खेती करेंगे । जिस से उनकी आय मे भी बृद्धि होगी ।

झारखंड फसल राहत योजना के लाभ तथा विशेषताए

  • Jharkhand Fasal Rahat Yojana के तहत किसनों को सरकार द्वारा नुकसान हुए फसल का मुआवजा दिया जाएगा ।
  • JFRY को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए झारखंड सरकार ने 2000 रुपए का बजट पारित किया है ।
  • प्रधान मंत्री फसल राहत बीमा योजना के स्थान पर ही झारखंड फसलराहत योजना को शुरू किया गया है ।
  • इस योजना के तहत फसलों के लिए किसनों द्वारा लिया गया कर्ज भी माफ कर दिया जाएगा ।
  • इस योजना से किसानों के आय मे भी बृद्धि होगी ।
  • झारखंड राज्य के सभी किसान जो इस योजना के पत्र होंगे उन सब को इसका लाभ मिलेगा ।
  • इस योजना मे किसान बिल्कुल मुफ़्त मे आवेदन कर सकते है ।
  • Fasal Rahat Yojana 2022 के तहत किसानों की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगी और वह आत्मनिर्भर बन पाएंगे ।
  • इस योजना मे आवेदन करने के लिए किसान घर बैठे ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते है ।
  • इस योजना के तहत मिलने वाले फुसल नुकसान की राशि बीमा कंपनी द्वारा प्रदान किया जाएगा ।
  • Jharkhand fasal rahat के अंतर्गत पंजीकृत किसानों को प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होगा ।

झारखंड फसल राहत योजना के लिए पात्रता

  • जो किसान इन सभी पत्रताओ को पूरा करते है ऐसे किसान इस योजना का लाभ ले सकते है जैसे
  • किसान झारखंड राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए ।
  • आवेदक किसान किसी अन्य बीमा योजना का लाभ नहीं ले रहे हो ।
  • किसान की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
  • ऐसे किसान जो अपनी भूमि पर खेती करते है या किसी अन्य की भूमि पर खेती करते है ओ भी JFRY के पत्र होंगे ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक किसान का आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र (पैन कार्ड )
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जमीन के कागजात (खाता / खसरा संख्या )
  • बैंक खाता विवरण
  • मोबाईल नंबर
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • किसान की आइडी कार्ड ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 online आवेदन प्रक्रिया

झारखंड राज्य के ऐसे किसान है जो Jharkhand Fasal Rahat Yojana के पत्र है और ओ इस योजना मे आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स का fallow करे ।

  • सबसे पहले योजना के अधिकारक वेबसाईट jrfry.jharkhand.gov.in पर जाए ।
  • उसके बाद “किसान पंजीकरण करे” का विकल्प होगा उस पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जिस पर “झारखंड राज्य फसल राहत योजना पंजीकरण फॉर्म” प्राप्त होगा
  • उसके बाद फॉर्म मे पूछी गई सभी जनकारिया जैसे आधार कार्ड पर अंकित नाम, आधार नंबर, मोबाईल नंबर, इन सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
  • उसके बाद कैप्चर कोड डालकर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद get OTP पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर मोबाईल नऊबेर पे जो otp गया होगा उसको verify करना होगा ।
  • इस तरह से आप Jharkhand Fasal Rahat Yojana मे अनलाइन अप्लाइ कर सकते है ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana लॉगिन प्रक्रिया

  • Fasal rahat yojana मे लॉगिन करने के लिएसबसे पहले आपको योजना के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद होम पेज पर “किसान लॉगिन करे” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद अगले पेज मे दो ऑप्शन होंगे login with password और login with otp ।
  • इन दोनों ऑप्शन मे से आपको किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद अपना मोबाईल नंबर, पासवर्ड, और कैप्चर कोड डाले ।
  • फिर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • इन स्टेप्स को fallow करके JFRY login कर सकते है ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana पावती डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले jrfy Jharkhand gov in की आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
  • उससके बाद होम पेज पर “पावती डाउनलोड करे” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।  
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • उसके बाद नए पेज पर रजिस्ट्रैशन नंबर, या आधार नंबर मे से किसी एक को सिलेक्ट करना होगा ।
  • उसके बाद इन मे से किसी भी ऑप्शन पर क्लिक करके उस नंबर को दर्ज करे ।
  • उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद आपके सामने आपके पावती / रसीद दिखाई देगी  ।
  • उसके बाद डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर के अपना पवती डाउनलोड कर सकते है ।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Jharkhand rajya fasal rahat yojana  के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
  • उसके बाद होम पेज पर “शिकायत दर्ज करे” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद शिकायत दर्ज करे का फॉर्म ओपन होगा ।
  • अब शिकायत दर्ज करने के लिए तीन स्टेप्स को fallow करना होगा ।
  • Valid Mobile Number
  • Enter Complaint Details
  • Complaint Registerd
  • पहले स्टेप मे अपना मोबाईल नंबर और कैप्चर कोड डाले ।
  • फिर get otp के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद आपके नंबर पे एक otp जाएगा उसे otp के बॉक्स मे भरना होगा ।
  • दूसरे स्टेप मे अपना कॉम्प्लैन डिटेल्स को दर्ज करे ।
  • उसके बाद आखिरी प्रक्रिया मे कॉम्प्लैन रजिस्टर्ड की प्रक्रिया पूरी करे ।
  • इस तरह से आप आसानी से अपना शिकायत दर्ज कर सकते है ।

FAQ

Q. झारखंड फसल राहत योजना 2023 क्या है?

Ans. प्रदेश के किसानों की प्राकृतिक आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसल की भरफाई झारखंड फसल राहत योजना के तहत की जाती है ।

Q. Jharkhand rajya fasal rahat yojana मे आवेदन कैसे करे?

Ans. झारखंड राज्य के किसान यदि इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल मे आवेदन करने के स्टेप्स बटीए गए है उसे फलोवकरे ।

Q. झारखंड फसल राहत योजना के तहत कौन से किसान पत्र है?

Ans. Jharkhand rahat yojana के तहत झारखंड के स्थायी निवासी किसान अपनी या किसी अन्य की भूमि मे खेती कर रहे है और उनकी उनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है ऐसे किसान JFRY मे आवेदन कर सकते है ।

Share This Article