Jawahar Navodaya Vidyalaya Admission form 2023-24 class 6th: admit card, result

Table of Contents

जवाहर नवोदय विद्यालय क्या है ?

What is Navodaya Vidyalaya?

jawahar navodaya vidyalaya admission भारत सरकार और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निरुत्व यानि देख रेख में चलाए जाने वाले विद्यालयों में से इसका नाम भी आता है इसका पूरा नाम जवाहर नवोदय विद्यालय के नाम से प्रसिद्ध है यह आवासीय विद्यालय है सह शिक्षा केन्द्रीय माध्यमिक बोर्ड NEW DELHI शिक्षण परियोजना है |

राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार 1986 में इसका नाम चेंज किया गया था तब से इसका नाम जवाहर नवोदय विद्यालय है अभी ये 28 राज्यों और 9 संघ शासित राज्यों में है | जवाहर नवोदय आवासीय विद्यालय है इस विद्यालय में असली भूमिका भारत सरकार की होती है और इसका सम्पूर्ण वितिय सहायता मिलता है इस विद्यालय में admission यानि की नामांकन 6 क्लास और 9 क्लास का ही होता है और इसका हर वर्ष प्रवेश परीक्षा का फॉर्म निकलता रहता है इस चयन परीक्षा को JNVTS(Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test) के माध्यम से कराया जाता है | इस विद्यालय में भारत के सभी नवोदय विद्यालयों में सम्पूर्ण सामग्री जैसे यूनिफॉर्म मुफ़्त बोर्डिंग और लॉजिंग पाठ्य पुस्तक और सभी स्टेसनरी रेलवे में सफर सरकारी बसों में मुफ़्त में सफर कर सकता है अगर वो नवोदय विद्यालय में पढ़ रहा होगा तो |

जवाहर नवोदय विद्यालय मे नामांकन कैसे होता है ?

how to apply in jawahar navodaya vidyalaya ?

अगर आप भी अपने बच्चों का Admission नवोदय विदायलयों में करना चाहते है तो भारत में कुल 650 navodaya vidyalaya  है | जिसमे हर वर्ष लगभग हजारों की संख्या में  बच्चे Admission लेते है और पढ़ते है । इन उच्च श्रेणी के सभी विद्यालय मे दाखिला कराने से पहले प्रवेश परीक्षा को देना होता है जैसे नवोदय विद्यालय का भी प्रवेश परीक्षा होता है जो JNVTS(Jawahar Navodaya Vidyalaya Selection Test) के माध्यम से कराया जाता है । परीक्षा होने के बाद इसमे बच्चों को Admission मिलता है नवोदय विद्यालयों में कम फीस और मुफ़्त हॉस्टल से लेकर अन्य सेवाए भी मुफ़्त दी जाती है।

Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) भारत की बेस्ट स्कूलो में गिनती  की जाती है अगर आप नवोदय विद्यालय में दाखिला के लिए आवेदन किया है तो आप अपना स्टैटस https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 NVS के अफिशल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है । नवोदय विद्यालय लगभग हर जिले में है और हर जिले में JNV होना चाहिए और सबसे ज्यादा नवोदय स्कूल उत्तर प्रदेश में है | uttar pradesh में कुल 76 Navodaya Vidyalaya Samiti है | jawahar navodaya vidyalaya admission के द्वारा आप अपना नमानकन का form भर सकते है जिससे आप इस इग्ज़ैम मे बैठ पाएंगे ।

जवाहर नवोदय विद्यालय मे किस किस क्लास के लिए नामांकन किया जाता है ?

Navodaya Vidyalaya Samiti हर साल एक टेस्ट करती है जिसके जरिए वो टेस्ट पास करने वाले छात्रों को nvs मे नामांकन करती है । ये टेस्ट कुछ क्लास के लिए ही होता है क्लास 6 और क्लास 9 के लिए । इस टेस्ट मे कोई भी बैठ सकता है लेकिन इसके लिए उसे ये ध्यान देना होगा की वो केवल 6 या 9 के लिए ही बैठ सकता है। NVS का फॉर्म 2023 जनवरी 2 से लेकर 31 जनवरी तक भरा जाएगा आप अपने बच्चों का फॉर्म जरूर भरवाए और कक्षा 9 क्लास का फॉर्म हाल ही में 25 अक्टूबर 2022 में चयन हुआ है जिसमे लाखों की संख्या में बच्चों का चयन हुआ है । jawahar navodaya vidyalaya admission form 23-24 जल्द ही आएगा जिससे आप अपने नामांकन के लिए इग्ज़ैम मे बैठ पाएंगे ।

कितने नबरों से Admission होता है नवोदय विद्यालयों मे

Required number for jawahar navodaya vidyalaya admission

अगर छात्र मानसिक पेपर में 40 QUESTION में से अगर आप 17 QUESTION को सही कर लेते है और MATH ( गणित ) से 20 QUESTION में से 8 QUESTION सही कर लेते है तो आपका Admision का चांस की संभावना बढ़ जाती है और आपका चयन निश्चित है| सबसे पहले तो आपको यह जानना जरूरी है की प्रवेश पाने वाले बच्चों की आयु प्रवेश लेने के महीने मई को 13-16 साल की आयु के बीच होनी चाहिए उसके लिए चयन परीक्षा करया जाता है इस परीक्षा में Sc/St को भी यही परीक्षा देनी होती है इसमे कोई छूट नहीं मिलती है | Cutoff of nvs

जवाहर नवोदय विद्यालय नामांकन हेतु मुख्य दस्तावेज

jawahar navodaya vidyalaya admission form 2023-24 class 6th, 9th हेतु जरूरी दस्तावेज जिससे आप अपने फोरम को भर पाएंगे और अपने जीवन को एक नहीं पहचान देंगे ।

  • ग्रामीण क्षेत्र अध्ययन प्रमाण पत्र ( यानि पिछली पाचवा क्लास की मार्कशीत )
  • निवास प्रमाण पत्र
  • NIOS उमीदवार अगर आप है तो ‘बी’ प्रमाण पत्र
  • नवोदय विद्यालयों के शर्ता अनुसार पात्रता प्रमाण पत्र
  • जन्म का प्रमाण पत्र (अस्पताल वाला BIRTH CERTIFICATE)
  • आधार कार्ड ( जो बेहद जरूरी है )
  • अन्य कोई भी दस्तावेज जो पढ़ाई के क्रम में आता हो |

जवाहर नवोदय विद्यालय का एग्जाम पैटर्न क्या होता है ?

jawahar navodaya vidyalaya admission Exam pattern

जवाहर नवोदय विद्यालय में एग्जाम ऑफलाइन होता है, इस एग्जाम मेंObjective type के question पूछे जाते हैं जो OMR bassed paper होता हैं, इस पेपर को solve करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता हैं , इस पेपर में negative marking नहीं होती हैं, पर इस पेपर में सभी सेशन में पास होना अनिवार्य है। sample paper of NVS 2023

जवाहर नवोदय विद्यालय का सिलेबस क्या होता हैं ?

Syllabus of jawahar navodaya vidyalaya admission test

जवाहर नवोदय विद्यालय के सिलेबस में mental ability test यानि रीजनिंग, arithmetic (बीजगणित) और language test होता हैं। इसमें mental ability test non verbal होता हैं, इसमें figure और  diagram जैसे रीजनिंग के question आते हैं।

jawahar navodaya vidyalaya admission form 2023-24 class 6th, 9 th कब आता हैं ?

जवाहर नवोदय विद्यालय  में admission की तिथि 9 जनवरी 2023 को जारी कर दिया गया हैं । jawahar navodaya vidyalaya admission form 2023-24 class 6th, 9th का फोरम आपको इनके offical साइट पे मिल जाएगी ।

जवाहर नवोदय विद्यालय मे नामांकन के लिए इग्ज़ैम कब होता है ?

Jawahar Navodaya Vidyalaya मे इग्जाम को दो सिफ्टो मे अलग –अलग देटो मे कराया जाता है काक्षा 6 के छात्रों  को अलग डेट पे और काक्षा 9 के छात्रों को अलग डेट पे इग्जेम को कराया जाता है ।

जवाहर नवोदय विद्यालयो मे काक्षा 6 के लिए नामाकंन आवेदन पत्र 2 जनवरी 2023 से शुरू कर दी गई है और इसका लास्ट डेट 31 जनवरी तक है । अर्थात 2 जनवरी से 31 जनवरी तक नामांकन के लिए आवेदन पत्र भरे जाएंगे ।

काक्षा 6 के नवोदय एग्जाम डेट की घोसड़ा कर दी गई है काक्षा 6 के लिए जिन – जिन छात्रों ने नामांकन के लिए आवेदन पत्र भरे होंगे उनका इग्जेम 29 अप्रैल 2023 को आयोजित कर दी गई है ।

काक्षा 9 के भी इग्जाम डेट की घोषणा कर दी गई है । काक्षा 9 के छात्रों का का एग्जाम 11 फरवरी 2023 को आयोजित किया गया है ।

जवाहर नवोदय विद्यालय नामांकन रिजल्ट कब आता है ?

Result Jawahar Navodaya Vidyalaya 2023 Result

जैसा की हम सब जानते है जवाहर नवोदय विद्यालयो मे काक्षा 6 और काक्षा 9 के बच्चो का पेपर अलग – अलग डेटों पे कराया जाता है । जवाहर नवोदय विद्यालयो मे नामांकन के लीए जो बच्चे एग्जाम दिए है या देंगे उनका रिजल्ट जुलाई 2023 मे घोषित किया जाएगा ।

जवाहर नवोदय विद्यालय नामांकन फार्म कैसे भरे ?

How to fill admission for form 2023-24 class 6th, 9th on NVS?

जवाहर नवोदय विद्यालयो मे वर्ष 2023 के लिए काक्षा 6 के बच्चो के लिए नामांकन फार्म को जारी कर दिया गया है ।

जो भी लाभार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय मे नामांकंन कराना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फलों करें ।

  • तो फार्म को भरने के लिए सबसे पहली NVS के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
  • तो होम पेज खुलेगा नीचे स्क्रॉल करें और Click here to Class VI Registration के लिंक पे क्लिक करें ।
  • अब आपके सामने Important Information पेज खुलेगा जिस पे सबसे ऊपर आपको एक फार्म लिंक मिलेगा लिंक के सामने Click here to download आप्शन पे क्लिक करके फार्म  को डाउनलोड करें ।
  • फार्म डाउनलोड हो जाने के बाद उसका प्रिन्ट निकाल ले और उसे अच्छे से भर लें भरने के बाद उसका एक अच्छा फोटो निकाल लें फोटो निकाल कर उसे फिर से अपलोड करना होगा ।
  • अब फिर से NVS के अफिसियल वेबसाइट पे जाए और और Information वाले पेज मे जाएं और फार्म को अपलोड कर दें यहा नीचे आपको आवेदन फार्म मे पूरी जानकारी भरें ।
  • फार्म पे अपना सही मोबाइल नंबर डाले क्योंकि आपका पूरा इनफार्मेशन मैसेज कर दिया जाता है अब आप फार्म को सबमिट कर दें सबमिट करते ही आपको राजिस्टेशन नंबर मिल जाएगा ।
  • अब अपना राजिस्टेशन फार्म डाउनलोड करके प्रिन्ट निकलवा लें ।

जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिट कार्ड कैसे डाऊनलोड करे ?

How to download Jawahar Navodaya Vidyalaya admit card?

NVS प्रवेश एडमिट कार्ड को नवोदय विद्यालय समिति के द्वारा जरी किया गया है सभी छात्र अपने 9th क्लास सिलेक्शन टेस्ट एडमिट कार्ड को निचे दी गयी लिंक कि सहायता से डाऊनलोड कर सकते है | सभी छात्र अपने प्रवेश परीछा एडमिट कार्ड को ऑनलाइन माध्यम से डाऊनलोड कर पायेगे | जिन छात्र और छात्राओ के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय class 6 और class 9 के लिए आवेदन किया गया है | वह अपने एडमिट कार्ड को NVST admit कार्ड 2023 को आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त कर सकते है | download nvs admit card

 NVS admit card २०२३ class 6– जिन छात्र छात्राओ के द्वारा नवोदय विद्यालय प्रवेश परीछा कक्षा 6 के लिए आवेदन किया है उन छात्राओ को विद्यालय समिति के द्वारा परीछा का आयोजन ऑफलाइन मोड़ में किया गया जायेगा | NVS के द्वारा उन सभी पंजीकृत विद्यार्थी के लिए एडमिट कार्ड ऑफिसियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जरी किया जायेगा |

जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट कैसे देखे 2023 कक्षा 6?

Navodaya class 6 result 2023 (Navodaya Class 6 Result 2022-23) कि कि जाँच के लिए निचे कई स्टेप दिए गये है – 

  • एनवीएस कि आधिकारिक वेबसाइट-cbset.in और navodaya.gov.in result 2023 class 6 पर जाये |
  • जवाहर नवोदय विद्यालय रिजल्ट 2023 (Navodaya Result 2023 ) लिंक पर क्लिक करे |
  • दिए गए फील्ड में रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करे |
  • ‘’सबमिट’’ बटन पर क्लिक करे |

नवोदय विद्यालय का रिजल्ट कैसे देखे ?     

  • नयोद्य विद्यालय का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट www.nayodaya.gov.in पर जाना है |
  • वेबसाइट पर विजिट करने पर जवाहर नयोद्य विद्यालय वेबसाइट का होम पेज खुलेगा |
  • होम पेज में three line का बटन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है |
  • क्लिक करने के बाद scroll करके निचे आ जाना है |
  • scroll करने पर निचे admission Notification का विकल्प मिलेगा, उसमे क्लिक करे |
  • Admission Notification  में जाने पर आपके सामने result का लिंक खुल के आ जायेगा |
  • अब आपको अपने जिले और class का चयन करना है |
  • स्टेट और class सिलेक्ट करने के बाद pdf फाइल में क्लिक करना है |
  • पीडीऍफ़ फाइल में क्लिक करते ही navodaya vidhyalya रिजल्ट उपलोड हो जायेगा |
  • इस तरीके से आप अपने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीछा का रिजल्ट देखे सकते है |
  • class 6, 9 और 11 इन सभी क्लास्सो के लिए होने वाली प्रवेश परीछा का रिजल्ट इसी तरह से देख सकते है |
  • और आप result card Download भी कर सकते है|

और पढे : सैनिक स्कूल