Jal Jeevan Mission Scheme 2024 : हर घर जल योजना

Jal Jeevan Mission:- जल की सुरक्षा के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा ग्रामीण लोगों के लिए एक मिशन शुरू किया गया । जिसे Jal Jeevan Mission के नाम से जाना जा रहा है । हम सब जानते है की हमारे जीवन के लिए जल अति आवश्यक है । इसीलिए भारत सरकार इस योजना के माध्यम से जल को ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले नागरिकों को जल की सुबिध दे रही है । इस योजना को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 अगस्त 2019 को शुरू किया जिसके माध्यम से हर घर मे पनि की सुबिधा दिया जा रहा है । ग्रामीण क्षेत्र के सभी नागरिकों के घरों मे Jal Jeevan Mission के द्वारा पनि के लिए जल कनेक्सन दिए जा रहे है । इस योजना के लिए केंद्र सरकार द्वारा 360 लाख करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है । जिसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा अलग अलग बजट दिए जा रहे है ।

जल जीवन मिशन स्कीम क्या है ?

Jal Jeevan Mission Scheme को प्रधान मंत्री जी के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के सुबह अवसर पर 15 अगस्त 2019 को आरंभ किया गया । जिसके द्वारा जिन जिन क्षेत्रों मे पनि की समस्या है उन क्षेत्रों के सभी घरों मे पनि का कनेक्सन दिया जाएगा । देश मे 50% ऐसे ग्रामीण क्षेत्र है जहा लोगों को हर दिन पनि की समस्या होती है । जिसके वजह से पनि लेने के लिए वह के लोग कई किलो मिटर दूर जाते है । और उसके साथ साथ बहुत सारी प्रेक्षणीय भी उठानी पड़ती है । उन लोगों की सभी समस्याओ को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने इस मिशन के द्वारा सभी ग्रामीण क्षेत्र मे हर घर मे पनि पहुचाने का संकल्प लिया है ।

Jal Jeevan Mission Scheme

Department of Drinking Water and Sanitation के अनुसार इस मिशन को shuru कने से लेकर अब तक 18.33% ग्रामीण परिवारों को पनि का कनेक्सन दिया जा चुका है । देखा जाए तो सब मिलकर 17.87 करोड़ परिवारों मे से अब तक सरकार द्वारा 3.27 करोड़ परिवारों को पनि की सुबिधा दी गई है । भारत सरकार का प्रण है की सभी ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले सभी परिवारों को 2024 तक पनि की सुबिधा को पाइप के जरिए पहुचाय जाना है ।

Jal Jeevan Mission के बारे मे जानकारी

योजना का नामजल जीवन मिशन
आरंभ किया गयाप्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
उदेश्यसभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र मे पनि की सुबिधा उपलब्ध करना
योजना का बजट360 लाख करोड़ रुपए
बिभागपेयजल और सवछता बिभाग जल शक्ति मंत्रालय
साल2024
आधिकारिक वेबसाईटhttps://jaljeevanmission.gov.in/

जल जीवन मिशन की विशेशताए

  • इस मिशन की मुख्य विशेषताए यह है की जल जीवन मिशन के तहत सभी ग्रामीण क्षेत्र के हर घर मे पनि की सुबिधा दी जा रही है ।
  • उन सभी राज्यों मे Jal Jeevan Mission के तहत पनि पहुचाई जाएगी जहा लोगों को पनि के लिए रोज समस्याओ का सामना करना पड़ता है ।
  • इस योजना के माध्यम से स्थानीय जल संस्थाओ के प्रबंधन को बढ़ावा दिया जाएगा । जिस से की हर घर मे घरेलू नल कोनेक्टिओन दिया जा सके ।
  • इसके साथ साथ जल जीवन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों मे आँगनबाड़ी केंद्र, स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, स्वास्थ केंद्र भवन तक भी पनि के सुबिधा के लिए कनेक्सन कराई जा रही है ।
  • इस कनेक्सन के लिए सभी आवश्यक राज्यों मे बल्क वाटर ट्रांसफर शोधन सयन्त्र और वितरण नेटवर्क को सही किया जा रहा है ।
  • इस मिशन के तहत स्टेट वाटर एण्ड सैनीटशन मिशन के माध्यम से राज्य के जिला क्षेत्र मे कार्य किया जा रहा है ।

Jal Jeevan Mission का उदेश्य

  • Jal Jeevan Mission का मुख्य उधेसी उन सभी ग्रामीण क्षेत्रों मे जल की सुबिधा करवाना है झ हर रोज लोगों को पन्नी के लिए बहुत सारी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है ।
  • जल जीवन मिशन के माध्यम से सभी ग्रामीण परिवारों को पाइप के माध्यम से साफ और नीमल पनि की सुबिधा कराई जा रही है ।
  • इस मिशन के माध्यम से सरकार के द्वारा हर घर मे पनि पहुचाय जा रहा है । और इस मिशन का नाम हर घर जल योजना भी दिया जा रहा है । इस योजना का एक सफल प्रयास है की देश के हर नागरिक के घरों को नल के पनि से जोड़ा जा रहा आई ।
  • इस योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र मे रहने वाले नागरिकों को रोजगार मे मिल रहे है । जिस से उनकी आर्थिक स्तिथि मे भी सुधार हो रही है । स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से ग्रामीणों तक पनि पहुचाने का काम किया जा रहा है ।

Jal Jeevan Mission योजना के लिए बजट

क्रम संख्या  वित्तीय वर्ष  योजना में केंद्र सरकार की सहभागिता  राज्य सरकार की सहभागिता  कुल बजट की राशि  
 1.2019-20  20 करोड़ 798 लाख रूपए15 करोड़ 202 लाख  36 करोड़ रूपए  
 2.2020-21  34 करोड़ 753 लाख  25 करोड़ 247 लाख  60 करोड़ रूपए  
 3.2021-22  58 करोड़ 011 लाख रूपए  41 करोड़ 989 लाख  100 करोड़ रूपए  
 4.2022-23  48 करोड़ 708 लाख रूपए  35 करोड़ 292 लाख  84 हजार करोड़ रूपए
 5.2023-24  46 करोड़ 382 लाख रूपए33 करोड़ 618 लाख80,000  

Jal Jeevan Mission के लाभ

  • जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घरों मे पनि की ब्यवस्था कराई जा रही है जिस से लोगों को मिलों दूर जाने की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा ।
  • इस मिशन के तहत सबसे अधिक लाभ महिलाओ और बालिकाओ को हो रहा है ।
  • इस योजना के माध्यम से महिलाओ का जीवन आसान हो रहा है ।
  • Jal Jeevan Mission के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को राहत मिल रही है ।
  • इस मिशन के लिए केंद्र सरकर के तरफ से 3.60 लाख करोड़ रुपए का बजट बताया जा रहा है ।
  • जल संरछन भी हम जल जीवन मिशन के माध्यम से कर सकेंगे ।
  • इस योजना का एक महत्वपूर्ण लाभ यह भी है की घरों मे पनि की सुबिधा होने के कारण अब हर महिलाये आपनी काम समय पर कर सकती है ।
  • इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्र के सर्वजनिक स्थानों पर जल कनेक्सन लगवाए जा रहे है ।
  • इस मिशन के तहत बचहो को भी जल संरक्षण के बारे मे भी जागरूक कर सकते है । जिस से ये बछे भविष्य के लिए जल संरक्षण कर सके ।
  • गवों मे पेयजल की बहुत सारी समस्याए झेलनी पड़ती थी । अब इस मिशन के माध्यम से पेयजल के स्रोत के साधन मे बृद्धि हो रही है ।
  • 6 करोड़ ग्रामीण घरों मे इस योजना के माध्यम से जल की ब्यवस्था की जा रही है ।
  • इस योजना के माध्यम से अब तक 18 जिलों के लोगों को लाभ प्रदान हुआ है ।
  • इस योजना के माध्यम से 19 करोड़ 17 लाख 20 हजार 832 ग्रामीण परिवारों को पनि का कनेक्सन दिया जा चुका है ।

Jal Jeevan Mission के लाभार्थी राज्यों का विवरण

राज्य का नाम  जल जीवन मिशन योजना के लाभ का प्रतिशत
बिहार  54.38%
कर्नाटक1.40%  
पश्चिम बंगाल  1.44%  
लद्दाख2.25%  
केरल1.78%  
महाराष्ट्र15.4%  
झारखंड3.36%  
असम  3.39%  
तेलंगाना69.56%  
जम्मू कश्मीर  14.94%  
राजस्थान  3.69%  
हरियाणा  21.12%
मिजोरम  23.19%
गोवा  24.3%
मणिपुर  20.78%
हिमाचल प्रदेश  19.99%
उत्तराखंड  14.94%

FAQsजल जीवन मिशन स्कीम

Jal Jeevan Mission Scheme किसके द्वारा शुरू किया गया ?

जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुवात भारत के माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वरा किया गया है ।

जल जीवन मिशन का संचालन किसने किया ?

ग्राम जल स्वच्छता समिति और ग्राम पंचायत की उपसमिति के माध्यम से जल जीवन मिशन का संचालन किया गया ।

Jal Jeevan Mission Scheme की शुरुवात कब हुई ?

इस मिशन की शुरुवात 15 अगस्त 2019 को हुआ ।

जल जीवन मिशन का लाभ किसको प्राप्त हो रहा है ?

इस मिसीऑन का लाभ ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के लोगों को प्राप्त हो रहा है ।

अब तक इस मिशन के तहत कितने परिवार इसका ले चुके है ?

अब तक 19 करोड़ परिवारों को इस मिशन के तहत लाभ प्राप्त हो चुका है ।