instagram par follower kaise badhaye | 100% real followers

तेजी से बढ़ते हुए इस सोशल मीडिया के जमाने मे आज सब कोई इंस्टाग्राम चलाता है या इस सोशल मीडिया के दौर मे ऐसे कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसका इसन्ताग्रम पर अकाउंट नहीं होगा। और इस दौर मे बहुत से ऐसे लड़के, लड़किया और लोग है जो इंस्टा पर रील्स बनाते है।

ऐसे मे सब इंस्टाग्राम उजर्स चाहे वो रील्स बनाता हो या नहीं बनाता हो सभी का यह इच्छा जरूर रहता की हमारे इंस्टा पर ज्यादा से ज्यादा फॉलोवर हो तो वो सब सोचते है की instagram par follower kaise badhaye तो इस आर्टिकल मे हम सब पूरे विस्तार से यही जानने वाले है की 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए? तो इस प्रोसेस को पूरा जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

अपने इससे पहले भी बहुत से लोगों से फॉलोवर्स बढ़ाने की तरीका देखे या पढे होंगे लेकीन वह तरीका सही नहीं होता उससे रियल फालोवर्स नहीं बढ़ते है। और वह फॉलोवर्स बढ़ाने का इनलीगल तरीका है होता है उससे आपका इंस्टा अकाउंट को भी बंद कर दिया जाता है। लेकीन हम जो तरीका बताने वाले है लीगल और 100% वर्क करने वाला तरीका है और इससे आपके रियल फॉलोवर्स बढ़ते है।

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए (instagram par follower kaise badhaye)  

इंस्टा पर 100% रियल फॉलोवर्स बढ़ाने की तरीके की बात किया जाए तो हम आपको बहुत से तरीके हेडिंग बाइ हेडिंग करके बताने वाले है की आप instagram par follower kaise badhaye

  • डेली high quality original content post करें।
  • अपने प्रोफाइल को अच्छे से optimize करें।
  • अपने प्रोफाइल को Profesnal अकाउंट करें।
  • अन्य यूजर के साथ Collaboration करें।
  • अपने पोस्ट के Caption मे hashtags का प्रयोग करें।
  • Instagram stories का प्रयोग करें।
  • अपने प्रोफाइल को Boost करने के लिए Insta ads चलाए।
  • इंस्टाग्राम Insight को देखकर उस हिसाब से पोस्ट डालें।
  • पोस्ट की consistent को बनाए रखें।
  • अधिक से अधिक Reels अपलोड करें।
  • अन्य दूसरे Communities के साथ जुड़ें।
  • इंस्टाग्राम पर Live करें।
  • अपने पोस्ट के केप्सन मे emoji का प्रयोग करें।

डेली high quality original content पोस्ट करें

अपने इंस्टाग्राम पर रियल फॉलोवर्स बढ़ाने के लिय हमारे द्वारा किए गए पोस्ट का बहुत योगदान होता है अगर आप दूसरे का रील्स डाउनलोड करके अपने अकाउंट पर पोस्ट करेंगे तो आपाका पोस्ट वायरल नहीं होगा। लेकीन अगर आप अपने अकाउंट पर 100% युनीक और ओरिजनल हाई क्वालिटी मे पोस्ट करें।  

तो वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास जाएगा तो आपके पोस्ट पर अधिक से अधिक लाइक, वाच, आएगा तो जिन लोगों को को उस टाइप का के पोस्ट पसंद या जरूरत होगा ये आपके इंस्टाग्राम के पेज को फॉलो करेंगे। और ऐसे काम समय मे फॉलोवर्स को बढ़ाने के बढ़ाने के लिए आप अपने इंस्टा पेज पर काम से काम 5 पोस्ट जरूर पोस्ट करें। इस तरीके से आने वाले आपके सभी फॉलोवर्स रियल होंगे। 

आपने Profile को अच्छे से Optimize करें

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बनाकर उसे अच्छे से Optimize करें जैसे- एक एटरेक्टिव प्रोफाइल इमेज, नेम, और जिस टाइप का पोस्ट आप करना हो उसके बारे मे और अपने बारे मे बायो डाले जिससे आपके प्रोफाइल को देखते ही यूजर्स समझ जाए की आप किससे रिलेटेड आपाका इंस्टा पेज है।

बहुत से ऐसे लोग होते है जो केवल इंस्टा पर अकाउंट बनाकर पोस्ट डालना शुरू कर देते है। इसे लोगों का पोस्ट वायरल नहीं होता है। आप अपने प्रोफाइल मे edit profile पर क्लिक करके अपने प्रोफाइल का category को चुज कर लें यह बहुत ही जरूरी प्रक्रिया है क्योंकि यह दर्सता है की आप कौन से केटेगरी का पोस्ट डालते है।

अपने पेज को Profesnal account नानाए

अपने पोस्ट को वायरल करने के लिए अपने प्रोफाइल को प्रोफेसनल अकाउंट बनाना बहुत जरूरी होता है जबतक हम सब अपने अकाउंट को प्रोफेसनल नहीं बनाएंगे तब तक हमारा पोस्ट वायरल नहीं होंगे।

यह पहले नहीं था इंस्टाग्राम इसे अपने नए अपडेट के साथ एड किया है। Profesnal account बनाते समय आपको 5 स्टेप्स को फॉलो करने का आप्शन देगा जिसे आपको फॉलो कर देना है।

अन्य यूजर्स के साथ Collaboration करें

आप Collaborate करने के लिए ऐसे यूजर्स को चुनें जिसका आपसे ज्यादा फॉलोवर्स हो। उससे मैसेग कर के या उसके लाइव विडिओ के माध्यम से कोलाब्रेट करने के लिए बात चित कर सकते है। उसके साथ लाइव बात करने से यह फायदा होगा की उसके फॉलोवर्स आपके अकाउंट को देखेंगे और फॉलो करेंगे। तो ऐसे भी आपके कुछ फॉलोवर्स बढ़ जाएंगे।

कोलाब्रेट पोस्ट करने से यह फायदा होगा की आपके द्वारा किया गया कोलाब्रेट पोस्ट के माध्यम से जिस यूजर्स के साथ आप कोलाब्रेट किए है उसके फालोअर के पास भी आपाका पोस्ट जाएगा। तो उसके जिन फॉलोवर को आपाका पोस्ट अच्छा लगेगा वो आपके अकाउंट को फॉलो करेंगे।

अपने पोस्ट के Caption मे hashtags का प्रयोग करें

जब आप सब कोई भी फोटो, वीडियो और रील पोस्ट करते है तो कैप्सन मे कुछ लिखने का आप्शन देता है जहां आपको अपने पोस्ट से रिलेटेड कुछ लिखने के लिए देता है वहाँ कैप्सन लिखने के बाद वही नीचे पोस्ट से संबंधित 5 या 10 # डालना है ताकि हमारे पोस्ट को reach बढ़ सके जिससे हमारा पोस्ट वायरल होगा।

ऐसे ही सभी पोस्ट मे # का प्रयोग करना है एक पोस्ट मे 30 # डालने का विकल्प देता है लेकीन हमे उतना नहीं डालना है अधिक से अधिक 8 या 10 # ही डालना है क्योंकि ज्यादा # का प्रयोग करने से इंस्टाग्राम को लगता है की यूजर स्पैम कर रहा है जिसके कारण हमारा रील वायरल नहीं होता है।

बहुत से यूजर ऐसे होते है जो # डालने के के लिए hastags generator वेबसाइट जैसे best-hashtags.com का मदत लेते है तो आप भी यहाँ से hashtags को कॉपी करके अपने पोस्ट के कैप्सन मे डाल सकते है। जैसे- #instagram #instagramdaily #instagood #instaviral #instatrending #instatrend #viralreel #trendingreel #instareel #like #follow #explore #explorepage

Instagram stories का प्रयोग करें

इंस्टाग्राम स्टोरी लगाने से यह फायदा होता है की दूसरे यूजर्स को यह लगता है की यह अकाउंट सबसे ज्यादा एक्टिव है जिसके कारण अधिक से अधिक लोग आपकी स्टोरी देखेंगे और बहुत से लोग फॉलो भी करेंगे। इसीलिए आप एक दिन मे काम से काम 2 या 3 स्टोरी जरूर लगाएं।

आप अपने पोस्ट को या किसी दूसरे के पोस्ट को भी अपने स्टोरी पर लगा सकते है साथ ही स्टोरी मे अपने दोस्तों या अपने फालोअर को मेन्सन भी करें ताकि उसके फॉलोवर्स भी आपको फॉलो करें। आप अपने स्टोरी मे कोई टेक्स्ट भी लिखकर स्टोरी लगा सकते है जैसे instagram par follower kaise badhaye लिखकर इसे जिस फॉर्मेट या कलर मे चाहे करके स्टोरी लगा सकते है।

अपने प्रोफाइल को Boost करने के लिए Instagram ads चलाएं

यदि आपके पास वजाट का कमी नहीं है और आप बहुत जल्दी अपने फॉलोवर्स बढ़ाना चाहते है तो आप Instagram ads के मध्याम से अपना प्रोफाइल बूस्ट कर सकते है जिसके बहुत तेजी से आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगेंगे। इंस्टाग्राम एड्स चलाने के लिए आपको इंस्टाग्राम को पैसे देकर एड्स चलवाना पड़ता है।

Instagram Insight को देंखे और उस हिसाब से पोस्ट डालें

इंस्टा इन्साइट देखने के लिए सबसे पहले आपके प्रोफाइल मे दिए Profesnal Information मे चलें जाना है। अगर आपाका अकाउंट प्रोफेसनल है तभी ये आप्शन देखने को मिलेगा नॉर्मल अकाउंट मे नहीं रहता है तो यदि आपाका अकाउंट नार्मल है तो पहले उसे Profesnal Account मे Switch करना होगा।

उसके बाद प्रोफेसनल डीटेल्स मे जाकर अपने द्वारा किए गए सभी पोस्ट और किस पोस्ट से कितने फॉलोवर्स आए है सबका डाटा मिल जाएगा। तथा यह भी पता चलता है कीस समय आपके पेज को सबसे ज्यादा लोग फॉलो किए है। उसके हिसाब से आपको रोज उसी समय पोस्ट को डालना है। जिससे आपका पोस्ट वायरल हो सकें।

पोस्ट का Consistent बनाए रखें

बहुत से ऐसे यूजर्स है जो अपने पेज पर शुरुआत मे लगातार पोस्ट डालते है लेकीन अगेचलकर कुछ दिनों के बाद पोस्ट डालना कम कर देते है या छोड़ देते है जिसके मुख्य कारण consistent नहीं बन पति है और उनके फॉलोवर्स नहीं बढ़ पाते है। इसीलिए आप चाहे एक दिन मे एक ही पोस्ट डालो लेकीन रोज डालो ताकि आपकी पोस्ट consistency बनी रहे। तभी आपाका इंस्टाग्राम पेज तेजी से ग्रोव करेगा।

जितना हो सके Instagram Reels अपलोड करें

इंस्टाग्राम पेज इस समय सबसे ज्यादा रील्स पोस्ट करने से ग्रो कर रहा है और फॉलोवर्स भी बहुत तेजी से बढ़ रहे है जिसका मुख्य कारण यह है की लोग इस समय रील्स बहुत अधिक देख रहे है और पसंद भी कर रहे है।

इसीलिए आपको पोस्ट के साथ रील्स भी आधीक मात्रा मे अपलोड करना चाहिए। क्योंकि पोस्ट की तुलना मे रील्स बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके कारण आपके फॉलोवर्स पढ़ने की संभावना कई गुन्ना बढ़ जाता है।

अन्य Communities के साथ जुड़ें

इंस्टाग्राम पर आपको बहुत से कम्युनिटी मौजूद होते है जो समय समय पर नए यूजर्स को जोड़ते है और अनलाइन लाइव इवेंट भी होते रहते है। तो आप भी इस कम्युनिटी के साथ जुड़ें और लाइव करे तथा दूसरे यूजर्स के साथ कम्युनिटी पोस्ट करेंगे तो आपको इसका बहुत से फायदा देखने को मिलेंगे और इसके माध्यम से आपके फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे।

Instagram पर live करें

यदि आपके इंस्टाग्राम फॉलोवर्स थोड़े बढ़ जाने के बाद बढ़ाने बंद हो जाते है या कम हो रहे है तो इसके यह कारण है की आप अपने फॉलोवर्स के साथ जुड़ नहीं पा रहे है

तो अगर अप अपने फॉलोवर्स से जुड़ना चाहते है और नए फॉलोवर्स बढ़ना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से लाइव आकार उनसे कनेक्ट रहने के लिए अपने फॉलोवर्स से बातचित करना है।

अपने पोस्ट के कैप्शन मे emoji का प्रयोग करें

इमोजी का प्रयोग करने से हमारा पोस्ट और भी attractive हो जाता है क्योंकि पोस्ट किए गए रील या फ़ोटो के कैप्शन को देखते ही यूजर्स यह जान जाते है की पोस्ट किस टाइप का है क्योंकि एमोजी फीलिंग और इमोशन को दरसाता है। जैसे- यदि आप लव वाला या रोमेन्टीक रील पोस्ट कर रहे है तो उसके कैप्शन मे ❤ वाला ईमोजी डाल सकते है, यदि आप सैड वाला रील्स पोस्ट कर रहे है तो उसके कैप्शन 😞 ईमोजी लगा दें, इसी तरह कॉमेडी वाला पोस्ट डालने पर उसमे 😆 इमोजी का प्रयोग करें।

ऐसे ही बहुत से emoji होते है जिन्हे आप अपने पोस्ट के हिसाब से कैप्शन मे डाल सकते है। इसी तरह यदि आप अपने रील्स के अंदर भी ईमोजी का प्रयोग करें और कैप्शन मे ईमोजी डालकर अपलोड करें तो आपका रील्स और भी आकर्षक हो जाएगा जिसके कारण और नए नए उजर्स आपके रील को लाइक करेंगे और फॉलो भी करेंगे।  

समय-समय पर giveaway जरूर करें

इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट पर लाइक और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए giveaway करना भी एक बहुत अच्छा तरीका है इसके सहायता से फ्री मे कम समय मे बहुत अधिक फॉलोवर्स बढ़ जाते है और पोस्ट पर लाइक भी बहुत जादा आता है क्योंकि इसमे यही सर्त रखा जाता है हमारे पोस्ट को जो भी लाइक करेंगे उनमे मे टॉप 10 को giveaway के तौर पर प्राइज दिया जाएगा।

Call to action की बटन को अपनों प्रोफाइल से जरूर जोड़ें

यदि आप अपने पेज पर फॉलोवर्स बढ़ा लेने के बाद या जादा फॉलोवर्स हो जाने के बाद पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको एफिलिएट मार्केटिंग करना होगा। तो एफीलिएट मार्केटिंग करने के लिए एमेजोंन या फिलिपकार्ट के प्रोडक्ट का लिंक अपने आइंस्टाग्राम पेग पर पोस्ट करना होगा। तो इसके लिए आपको Call-to-action फिचर को ऑन करना होगा।

instagram par follower kaise badhaye FAQs

Q. 1 Instagram पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Ans: इंस्टा पर अकाउंट बनाने के सबसे पहले प्ले स्टोर से इंस्टाग्राम एप को इंस्टाल कर लें। उसे ओपन करें उसके बाद आपके सामने sigh in और sigh up का आप्शन देगा तो sigh up पे क्लिक करें। उसके बाद आपको यूजर नेम डालने का आप्शन देगा तो आप यूजर नाम डालकर next पर क्लिक कर दें और उसके बाद अपना मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज कर के सबमिट कर दें आपका अकाउंट बन जाएगा।

Q. 2 1 दिन में 1000 फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?

Ans: 1 दिन मे 1000 फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आपको अपने रील्स को वायरल करवाना पड़ेगा और साथ बहुत सी रील्स वायरल करवाना पड़ेगा। तो रील्स को वायरल करने के तरीके को जानने के लिए ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढिए उसमे बहुत ही विस्तार से बताया गया है।