Charcoal face mask:  अगर आपकी भी ड्राई स्किन है, तो जोखिम भरा हो सकता हैं चारकोल फेस मास्क, जरुरी हैं कुछ सावधानियां

एक्टिवेटिड चारकोल मास्क जिस तरह हमारी स्किन को कई प्रकार से निखारता है, तो वैसे ही कई तरीके से नुकसान पहुचाने का भी काम करता है । तो आइये जानते है चारकोल फेस मास्क के कुछ नुकसान ।

इन दिनों चारकोल फेस मास्क खूब सोशल मिडिया पर ट्रेंड कर रहा है । एसे में लोग बहुत ज्यादा इसका प्रयोग भी कर रहे हैं । यह एक फिल्टर के आधार पर काम करता है यह फेस मास्क स्किन के पोर्स में उपस्थित आयल और गंदगी को बाहर निकलने में कारगर साबित होता है  इससे स्किन साफ और ग्लो नजर आने लगती है । एक्टिवेटिड चारकोल मास्क स्किन को कई प्रकार से निखारने के साथ – साथ कई तरीके से स्किन को नुकसान पहुचाने का भी काम  करता है जिनके आयली स्किन होते है, तो आयली स्किन टैक्सचर के हिसाब से ये स्किन पर बार – बार आने वाले आयल से हमे राहत पंहुचाता है । मगर जिनकी त्वचा सेंसीटिव है, उनके चेहरे पर इससे रैशेज और खिचाव कि समस्या भी बढ़ सकती है । तो चलिए जानते है लोगो कि मनपसंद चारकोल फेस मास्क के कुछ नुकसान ।

चारकोल फेस मास्क क्या है ?

चारकोल को एक एक्टिवेटिड कार्बन भी कहा जाता है । यह उस टाइम बनता है, जब लकड़ी का कोयला हाई टेम्प्रेचर के सम्पर्क में आता है । जिससे लकड़ी के कोयले के अंदर बारीक और बहुत छोटे होल्स बनने लगते हैं । पाउडर के तरह मिलने वाले ये चारकोल तंदूर रोटी में इस्तेमाल होने वाले कोयले से बिल्कुल अलग है । इस पाउडर का प्रयोग आज कल फेस मास्क, साबुन और क्लींजर के अलावा इन दिनों टूथ पेस्ट में भी प्रयोग किया जाने लगा है | इसकी सहायता से त्वचा पर मौजूद गंदगी पदार्थो को आसानी से दूर किया जा सकता है ।

आइये जानते है चारकोल फेसमास्क के 4 नुकसान

1. ड्राई स्किन को बनाए असंतुलित

चारकोल फेस मास्क जहाँ आयली स्किन (Oily skin)  वाले लोगो के लिए फायेदेमंद है, तो वही जिनकी रुखी त्वचा है उनके लिए नुकसानदायक भी है । हालाँकि, चारकोल में मौजूद एक एब्जार्बेट नामक तत्व भी होते है । जो स्किन को हाईड्रेट करने की जगह पर उस पर उपस्थित अतरिक्त आयल को सोख लेता है । वे लोग जिनकी त्वचा ड्राई है, और नियमित रूप से इसका इस्तेमाल कर रहें है । तो इससे स्किन पर सीबम कि कमी महसूस होने लगती है, और इससे हमारी स्किन असंतुलित होने लगती है ।

2. रैशेज का खतरा

अगर आपकी स्किन संवेदनशील (sensitive) है, तो चारकोल फेस मास्क लगाने से बचें । इसे स्किन पर लगाने या नियमित प्रयोग से इचिंग, रैशेज और सुजन का खतरा बना रहता है । चेहरे पर लगाने से पहले आप इसे बॉडी के अन्य हिस्से जैसे पैर, बाजु (हाथ) या उंगली पर लगा कर ट्राई करें । इसके अलावा चारकोल फेस मास्क इस्तेमाल करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरुर लें ।

3. पील ऑफ प्रोसेस है पेनफुल

चारकोल फेस मास्क चेहरे पर मौजूद दाग और मुरझाई हुई स्किन को दूर करने में सहायक होता है । अगर आप इस फेस मास्क को लंबे समय तक चेहरे पर लगाये रखते है, तो चारकोल पील ऑफ़ फेस मास्क को चेहरे से उतारना कई पेनफुल साबित हो सकता है । इसलिए इसे 10 मिनट से ज्यादा चेहरे पर ना रखें, नही तो यह स्किन की लेयर्स को नुकसान पहुंचा सकता है ।

4. पोर्स का लार्ज हो जाना

बढ़ती उम्र के साथ – साथ हमारी स्किन पर उसका प्रभाव दिखने लगता है । एसे में चारकोल का प्रयोग करने से स्किन पर मौजूद रोम छिद्र मतलब पोर्स लार्ज होने लगते है । इससे त्वचा पर आसानी से एक्ने (छाई) कि समस्या बढ़ने लगती है । क्योंकि इससे पोर्स में आयल और गंदगी जमा होने से एक्ने का रूप ले लेता हैं । एसे स्थिति में चारकोल फेस मास्क के प्रयोग करने से पहले कुछ खास बातों का ख्याल रखना जरुरी है । तो आपको अपनी स्किन की टाइप और टैक्सचर को समझना जरुरी है । साथ ही बढ़ते उम्र के हिसाब से ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है ।

चारकोल फेस मास्क लगाने से पहले इन टिप्स को जरुर अपनाएं

  • पैच टैस्ट करके अवश्य देखें । इसे पहले अपने बाजु या पैर पर लगा कर देख सकते हैं ।
  • मास्क लगाने से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धों ले और साफ कर लें ।
  • देर तक पील ऑफ फेस मास्क को लगाये रखने से बचें ।
  • इससे ज्यादा देर तक रखने से चेहरे पर रेडनेस की समस्या हो सकती हैं ।
  • स्किन टाइप के अनुसार ही इस फेस मास्क का चुनाव करें ।
  • लगातार इसका इस्तेमाल करने से बचे नही तो त्वचा में रूखापन (dryness) की समस्या बढ़ने लगता है ।

चारकोल फेसमास्क कैसे करें अप्लाई  

  • चेहरे को पहले अच्छी तरह पानी से धों लें । उसके बाद ब्रश के मदद से इसे पुरे नाक सहित चेहरे पर लगायें ।
  • इस मास्क को होंठ और आँखों से दूर रखें और सावधानी से लगाएं ।
  • इसे स्किन पर 10 मिनट सूखने के बाद उतार दें ।
  • उसके बाद चेहरे को पानी से धो कर नरम कपड़े से पोंछें ।
  • स्किन को किसी प्रकार के रैशेज से बचाने के लिए एक अच्छा माइश्चराइजर लगाना ना भूलें ।

ये भी पढ़ें :- अगर आप चाय की शौकीन है, तो जाने इसे हेल्दी बनाए रखने के 3 उपाय