epos Bihar राशन कार्ड (@ epos.bihar.gov.in) डिटेल्स चेक करने की step by step प्रक्रिया

epos Bihar portal:- अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और आपके पास राशन कार्ड है तो हम आपको आज epos Bihar portal के बारे मे बताएंगे बिहार राज्य सरकार ने अपने राज्य के राशन कार्ड धारकों को राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी जैसे विभिन्न प्रकार की सुबिधाये एवं सेवाये उन तक पहुचाने के लिए epos.bihar.gov.in पोर्टल को शुरू किया है । जिस से बिहार राज्य के सभी राशन कार्ड धारकों और  राशन विक्रेताओ को राशन कार्ड से जुड़ी अभी सुबिधाये और सेवाये आसानी से घर बैठे पता कर सके।

अगर आप बिहार राज्य के कार्ड धारक है तो आज हम आपको इस लेख के माध्यम से epos portal के बारे मे पूरी जानकारी जैसे बिहार सरकार द्वारा शुरू किए गए इस पोर्टल का क्या उदेश्य है ? इस पोर्टल से बिहार राज्य के कार्ड धारकों को क्या लाभ मिलेगा । और इस पोर्टल पर कौन कौन से सुबिधाये मिलेंगी ।

epos Bihar (epos.bihar.gov.in)

इस पोर्टल को बिहार राज्य सरकार ने बिहार राज्य के कार्ड धारकों के लिए शुरू किया है, जिसकी सहायता से सभी राशन कार्ड धारकों और राशन विक्रेताओ को सभी प्रकार की सुबिधाये और सेवाये ऑनलाइन प्राप्त होगी । इस पोर्टल के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, के लेनदेन विवरण, बिहार राशन वितरण का स्टाक रजिस्टर, शाप वाइज़ लेन देन, स्टॉक डीटैल, बिहार मे कुल राशन कार्ड धारकों की संख्या, राशन वितरण दुकनी की संख्या आदि के बारे मे सारी अपडेट प्राप्त हो जाएगी । इसके अतिरिक्त epos.bihar.gov.in के द्वरा राशन कार्ड धारक अपनी दैनिक खान पान के लिए समग्री जैसे- गेहू, चावल, चीनी केरोसिन जैसे सभी समग्री को सरकारी राशन वितरण दुकानों से रियायती दरों पर ले सकते है ।

इस पोर्टल के मध्ययम से बिहार सरकार ने राज्य के सभी जिलों के राशन कार्ड धारकों एवं राशन विक्रेताओ को को एक साथ एक डिजिटल मंच पर लाने का प्रयास कर रहा। जो बहुत ही तारीफ करने वाली बात है ।

epos  Bihar Portal Ditails

पोर्टल का नामepos Bihar Portal
शुरू किया गयाबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीबिहार राज्य के राशन कार्ड धारक एवं राशन विक्रेता
उदेश्यबिहार राशन कार्ड स्व जुड़ी सेवाओ एवं सुबिधाओ को ऑनलाइन प्रदान करना
साल2023
राज्यबिहार
आधिकारिक websiteepos.bihar.gov.in

epos Bihar Portal का उदेश्य

इस पोर्टल का मुख्य उदेश्य यह है की बिहार राज्य के सभी राशन कार्ड धारक घर बैठे राशन कार्ड से जुड़ी सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सके । जिस से सभी की समय और पैसों की बचत होगी । इसके अतिरिक्त epos पोर्टक के मध्यम से सरकारी राशन विक्रेताओ को भी Bihar Rashan Card 2023 से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो सकेगी । epos bihar portal के माध्यम से सरकारी कार्यालएओ के कार्यप्रणाली मे भी पारदर्शिता दिखेगी । क्युकी अब सभी कार्य ऑनलाइन होगी जिस से घुस लेने वाला पर करवाई होगी ।

AePDS

AePDS जिसका फूल फॉर्म Aadhar enabled Public Distribution System होता है जिसका हिन्दी अर्थ आधार सक्षम सर्वजनिक वितरण है । जिसके सहायता से पता चलता है की आपका राशन कार्ड आपके आधार कार्ड से लिंक है या नहीं । इसमे राशन कार्ड धारकों के खाध्य समग्री से जुड़ी सभी जानकारी होती है । जिसे राशन कार्ड धारक घर बैठे ऑनलाइन आसानी से देख सकते है ।

epos Bihar Portal पर पाए जाने वाली सुबिधा

  • FPS status
  • PMGKAY
  • Detailed Transactions
  • RC Details
  • RC Transfer
  • Stock Register
  • Member verification
  • Distribution status
  • Nominee Abstract
  • Benificiary Verificaation

PDS Transaction Statistics in April 2023

टोटल राशन कार्ड1,88,59,850
लाभ उठाए कार्ड72,78,093
पोर्टेबिलिटी कार्ड31,97,781
कुल दुकान51,328
एकतिवे शाप्स16,705
मासिक लेनदेन %38.59
मासिक लेन देन73,05,102
आज का लेन देन4,77,903
PMGKAY कार्ड0

epos Bihar portal पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

epos Bihar Portal पर लॉगिन करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स का फालो करे –

epos bihar portal
epos bihar portal
  • सबसे पहले AePDS यानि epos bihar पोर्टल की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद होम पेज ओपन होगा ।
  • होम पेज पर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद स्क्रीन पे लॉगिन फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
  • अब इस फॉर्म मे सभी जानकारी जैसे user id, password एवं capture code को डाले ।
  • उसके बाद लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर दे ।
epos bihar portal
epos bihar portal
  • इस तरह से आप आसानी से epos bihar portal पर लॉगिन कर लेंगे ।

PMGKAY का डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

PMGKAY details देखने के लिए इन स्टेप्स को ध्यान से पढे ।

  • सबसे पहले epos bihar portal के अधिकारक वेबसाईट पर जाना होगा ।
  • उसके अब्द होम पेज पर Reports के सेक्शन मे PMGKAY के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद PMGKAY Details चेक करने के लिए एक फॉर्म ओपन होगा ।
epos bihar portal
epos bihar portal
  • अब इस फॉर्म मे आपको जिस महीने और वर्ष का डिटेल्स देखना है उसे क्लिक कर दे ।
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद नीचे सभी जिलों की जानकारी दिख जाएगी उसके बाद आपको जिस जिले का जानकारी देखना है उस पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद सिलेक्ट किए गए जिले की सभी गाओ की लिस्ट ओपन हो जाएगी ।
  • अब इस लिस्ट मे जिस गाव का pmgkay डिटेल्स देखना चहते है उसे आप आसानी से देख सकते है ।

विस्तृत लेन देन की जानकारी देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले epos bihar portal की अधियाकृक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर रेपोर्ट्स सेक्शन के तहत डिटेल्स ट्रांजैक्शनस के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा ।
  • अब इस पेज पर उस तारीख को डाले जिसका लेन देन आपको देखना है ।
epos bihar portal
epos bihar portal
  • उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही लेन देन का डिटेल्स ओपन हो जाएगा ।
  • इस तरह से आप आसानी से विस्तृत लेन देन का डिटेल्स देख सकते है ।

Stock Register देखने की प्रक्रिया

स्टॉक रजिस्टर देखने के लिए –

  1. सबसे पहले AePDS की अधियाकृक वेबसाईट पर जाए ।
  2. उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर रेपोर्ट्स सेक्शन के तहत स्टॉक रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  3. उसके बाद नया पेज ओपन होगा जिस पर महीने, वर्ष, और FPS के नंबर को डाले ।
epos bihar portal
epos bihar portal
  1. उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  2. उसके बाद stock register की सभी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा ।

RC डिटेल्स देखने की प्रक्रिया

RC डिटेल्स देखने के लिए –

  • सबसे पहले epos bihar portal के आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर रेपोर्ट्ससेक्शन के तहत RC Details के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा झ आपको अपने अनुसार महीने, वर्ष, RC नंबर डालना होगा ।
epos bihar portal
  • उसके बाद सबमिट के ऑप्शन पर कल्कीक कर दे ।
  • अब आपके स्क्रीन पर RC डिटेल्स ओपन हो जाएगा ।

EPS स्टैटस देखने की प्रक्रिया

Eps स्टैटस देखने के लिए –

  • सबसे epos bihar portal के आधिकारिक वेबसाईट पर जाना है ।
  • वेबसाईट के होम पेज पर Rports सेक्शन मे fps Status के बिकल्प पर क्लिक करना होगा ।
  • उसके बाद आपके स्क्रीन पर FPS I’d दल कर सबमिट के बटन पर क्लिक करे ।
epos bihar portal
  • सबमिट के बटन पर क्लिक रकते ही आपके स्क्रीन पर FPS status ओपन हो जाएगा ।

epos Bihar Portal पर grivence दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले epos bihar portal की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए ।
  • उसके बाद वेबसाईट के होम पेज पर grivence के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • क्लिक करते ही grivence registration फॉर्म ओपन हो जाएगा ।
epos bihar portal
epos bihar portal
  • उसके बाद फॉर्म मे पूछी गई सभी जंकारिया भरे ।
  • उसके बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर दे ।
  • इस तरह से आप आसानी से grivence दर्ज कर सकते है ।