Chhattisgarh Misal Bandobast Record 2023 online ऐसे देखे | छतीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड

vivekptl87
4 Min Read

छतीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकॉर्ड को फिर से राज्य सरकार ने ऑनलाइन किया है । छतीसगढ़ के सभी जिलों मे मिसल रिकॉर्ड को डिजिटल फॉर्म मे ऑनलाइन दिया जा रहा है । डिजिटलीकरण अभियान के तहत छतीसगढ़ सरकर द्वारा Chhattisgarh Misal Bandobast Record को ऑनलाइन किया गया है । इससे छतीसगढ़ के सभी इच्छुक लाभार्थी अपना missal बंदोबस्त रिकॉर्ड को आसानी से घर बैठे इसके अफिशल वेबसाईट पर जाकर  देख सकते है । इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Chhatisgarh Misal Bandobast Record के बारे मे सभी जानकारी जैसे छतीसगढ़ मिसल बानोबस्त रिकार्ड को कैसे देख सकते है ।

Chhattisgarh Misal BAndobast Record 2023  

छतीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसमे किसानों के नाम और उनके मूल जाती को दर्शाया जाता है । जिसकी आजकल लोगों को कई जगहों पर जरूरत पड़ती है अगर आप भी घर बैठे मिसल रिकार्ड सभी जिलों जैसे दुर्ग, धमतरी, जंजगीर, कॉबर रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, जैसे सभी जिलों का मिसल रिकार्ड देखना चहते है तो घर बैठे आसानी से ऑनलाइन माध्यम से देख सकते है और डाउनलोड भ कर सकते है । तो आइए जानते है मिसल रिकार्ड के बारे मे पूरी जानकारी ।

छतीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड का उदेश्य

Chhattisgarh Misal Bandobast Record को देखने के लिए राज्य के सभी इच्छुक लाभार्थी को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिस से उनका समय भी बर्बाद होता था और परेशानियों को भी झेलना पड़ता था । लेकिन अब छतीसगढ़ सरकार ने छतीसगढ़ मिसल बंदोबस्त रिकार्ड को ऑनलाइन कर दिया है जिस से सभी इच्छुक लाभार्थी घर बैठे ऑनलने माध्यम से कही भी देख सकते है ।

  • Chhattisgarh Bandobast Misal Record को P1 के नाम से भी जानते है जो 1929-30, 1938-39, 1942-43, के तहत तैयार किया जाता है जो की बहुत महत्वपूर्ण है, जिसमे किसानों के नाम और उनके मूल जाती को दर्शाया जाता है ।
  • Cg misal record ऑनलाइन  राज्य के सभी नागरिक आसानी से देख सकते है ।
  • छतीसगड़ग के सभी इच्छुक लाभार्थी राज्य के सभी जिलों जैसे दुर्ग, धमतरी, जंजगीर, कोबरा, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर, जैसे सभी जिलों कका Chhattisgarh bandobast missal record को ऑनलाइन आसानी से देख सकते है ।

Chhattisgadh Misal Bandobast Record को online देखने की प्रक्रिया  

अगर आप भी अपना cg missal bandobast record ऑनलाइन देखना चहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फालो करे ।

  • सबसे पहले cg missal bandobast record के official website पर जाए ।
  • फिर होम पेज ओपन होगा ।
Chhattisgarh Misal Bandobast Record
  • अब इस होम पेज पर पूछी गई सभी जानकारी जैसे जिला, तहसील, राजस्व नंबर, गाव, अभिलेख इन सब को सिलेक्ट करके search के बटन पर क्लिक करना होगा ।
  • अब सिलेक्ट किए हुए डट के अनुसार आपके सामने प. ह. नं. नंबर के तहत जो भी गाव शामिल होगी । उन सभी गाव का मिसल बंदोबस्त रिकार्ड ओपन हो जाएगा ।
  • अब अपने नाम को सर्च करे नाम सर्च करण एकए बाद सिलेक्ट के बटन पर क्लिक करे।
  • सिलेक्ट के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका cg missal bandobast record ओपन हो जाएगा ।
  • अब आप यह से अपना मिसल बंदोबस्त रिकार्ड आसानी से देख सकते है और डाउनलोड कर सकते है ।
Share This Article