Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है | चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए

Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है ? चैट जीपीटी से पैसे कैसे कमाए ? Chat gpt का उपयोग कैसे करे ?, chat gpt पे login और sign up कैसे करे सारे सवालों का जवाब यहा मौजूद है । आइए पढ़ते है –

Chat GPT क्या है ?

Chat GPT क्या है ? CHAT GPT का फूल form Chat Generative Pre-Trained Transformer होता है, चैट जीपीटी का नाम इन दिनों मे जोरों शोरों से चल रहा है30 नवंबर 2022 को चैट जीपीटी लंच किया गया इंटरनेट टेक्नोलोजी की दुनिया मे चैट जीपीटी सबके जुबा पे है, ऐसा लगता है की आने वाले समय मे चैट जीपीत गूगल और दूसरे सर्च इंजनों की प्रसंगिकता खत्म कर सकता है, कुछ दिन पहले ही Chat GPT-4 लंच हुआ है जो चैट जीपीटी का ही एक वर्जन है |

चैट जीपीटी भी गूगल के तरह ही एक सर्च इंजन है, चैट जीपीटी पर किसी के द्वारा पूछे गए प्रश्नों को यह तुरंत टाइप कर आपके स्क्रीन पर दिखा देगा चैट जीपीटी इमेज को भी इनपुट के रूप मे स्वीकार कर सकता है जबकि चैट जीपीटी 4 केवल टेक्स्ट इनपुट ही स्वीकार करता था |  Chat GPT को open AI द्वारा तैयार किया गया है |

Developer openAI
Official site   openai.com
CEO    Sam Altman
License     proprietary
Chat Gpt type   artificial intelligence chatbot
Lunch date  30 Nov. 2022
Old verseon   Chat GPT-4

 

यदि आप चैट जीपीटी से जुड़े सभी जानकारियों को जानना छहते है तो हमारे आर्टिकल को पूरा पढे |

Chat GPT कैसे काम करता है ?

Chat GPT आपके द्वारा पर पूछे गए सवालों का जवाब पब्लिक डेट से कॉपी करके नहीं देता बल्कि चैट जीपीटी उसे अपनी भाषा मे तैयार करके आपके सामने प्रस्तुत करता है, चैट जीपीटी पब्लिक द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर मे संशोधन भी करता है, ताकि लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उतर देकर उनको संतुष्ट किया जा सके |

जब आप गूगल पर कोई भी सवाल पूछते है तो गूगल आपके सवाल का जवाब पब्लिक द्वारा अपलोड की गई deta base पर आपके सवाल का जवाब बता त है, जबकि चैट जीपीटी गूगल के जैसा बिल्कुल काम नहीं करता चैट जीपीटी इंटरनेट पर सर्च नहीं करता बल्कि चैट जीपीटी के भीतर फ़ीड की गई जंकारियों के आधार पर आपके सवाल का जवाब देता है |

Chat GPT का इतिहास क्या है ?

Chat Gpt के बारे मे जान ने के बाद आइए हम इसके इतिहास के बारे मे जानते है, चैट जीपीटी AI प्रणाली पर काम करता है, चैट जीपीटी का सुरवात Sam Altmn ने साल 2015 मे Elon Musk के सतह मिलकर की थी चुकी चैट जीपीटी की सुरवात होने के बाद non profit कंपनी थी लेकिन 1 से 2 साल के बाद Elon Musk ने इस प्रोजेक्ट को बीच मे ही छोड़ दिया |

इसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने चैट जीपीटी पर अपना वर्क किया और 30 नवंबर 2022 को अपना एक प्रोटटाइप लंच किया |

openAI कंपनी के CEO Sam Altman के अनुसार Chat GPT ने 1 सप्ताह से कम समय के अन्दर 10 मिलियन user तक अपनी पहुँच बना ली है और जीपीटी के यूजर की संख्या मे लगता बृद्धि हो रही है |

Chat GPT की शुरुवात

सैम अल्टमैन (Sam Altman) और एलन मस्क (Elon Musk) ने मिलकर साल 2015 में Chat GPT की शुरुआत की. जब 2015 में Chat GPT की शुरुआत हुई तब यह एक नॉनप्रॉफिट कम्पनी थी लेकिन 2017-18 में एलन मस्क ने इसे बीच में ही छोड़ दिया|

एलन मस्क ने कंपनी को छोड़ने के बाद माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी के मालिक बिल गेट्स द्वारा इसमें काफीसमय तक काम किया गया. अन्ततः साल 2022 मे 30 नवम्बर  को इसे प्रोटोटाइप के तौर पर शुरू किया गया. openAI के चीफ सैम अल्टमैन ही हैं.

openAI प्रोग्राम चैट जीपीटी में एक खास फीचर यह है कि यहां एक ऑप्शन होता है कि चैट जीपीटी द्वारा दी गई जानकारी से आप सन्तुष्ट हैं या नहीं यदि आप नहीं का चयन करते हैं तो Chat GPT अपने डेटा में संशोधन करता है, और आपके सामने नया डेटा प्रशतुत करता है. जीपीटी अपने deta मे तब तक संशोधन करता है, जब तक की यूजर्स जीपीटी के द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट न हो |

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करे

Chat GPT को इस्तेमाल करने का तरीका एकदम आसान है, चैट गपट का इस्तेमाल करने का आसान तरीका –

  • गूगल पर चैट जीपीटी सर्च करे |
  • सर्च करने के बाद आपके स्क्रीन पर दो विकल्प आएंगे |
  • साइनअप या लॉगिन करने का ऑप्शन आएगा इन दोनों ऑप्शन मे से किसी पर भी क्लिक कर के साइनअप या लॉगिन करे |
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने आपके स्क्रीन पर कुछ जानकारी आएगी जिसे आपको पढ़ कर इन करना होगा |
Chat gpt se paisa kaise kmaye
  • अब आपके सामने एक बॉक्स आएगा जिसमे आप अपना सवाल पूछ सकते है |
  • चैट जीपीटी खुद लिख कर आपके सवाल का जवाब बताएगा |

Chat GPT को लॉगिन कैसे करे ?

  • चैट जीपीटी को लॉगिन करने के लिए आपको अपने सिस्टम मे कोई भी एक वेब ब्राउजर को open करना होगा |
  • फिर इस वेब ब्राउजर मे Chat GPT Login” टाइप करके सर्च करना होगा |
  • इसके बाद आपको ऊपर सबसे पहले चैट जीपीटी की वेबसाईट दिखाई देगी उस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक न्यू पेज ओपन होगा
  • इस पेज पर आपको चैट जीपीटी लॉगिन करने के लिए लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
chat gpt login
  • इस पेज मे आप चैट जीपीटी लॉगिन करने के लिए Email Address डालकर continue करना होगा, इस तरह से आप अनलाइन चैट जीपीटी लॉगिन कर सकते है |

Chat GPT से गूगल पर कितना प्रभाव पड़ा है ?

Chat GPT से गूगल पर क्या प्रभाव पड़ेगा इसका कोई पूर्ण जानकारी नहीं मिली लेकिन इतना तो तय है की गूगल भी चैट जीपीटी से कॉम्पटीसन मे टक्कर के लिए गूगल व अपनी सर्विस को बेहतर बनाएगा | चैट जीपीटी पहले से फ़ीड किए गए डाटा के आधार पर काम करता है जबकि गूगल प्रत्येक हफ्ते या प्रत्येक माह में अपना अपडेट लाता रहता है, लेकिन यह बात सामने या रही है की गूगल एआई बार्ड के डाटा अधिक नए होंगे, जिस से गूगल सर्च इंजन और गूगल की अन्य सर्विस पर चैट जीपी का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा |

Chat GPT का फूल फर्म क्या है ?

चैट जीपीटी का फूल form “Chat Generative Pre-Trained Transformer” होता है |

Chat GPT को साइनअप कैसे करे ?

  • किसी वेब ब्राउजर मे “Chat GPT Login” टाइप करके सर्च करना होगा |
  • इसके बाद आपको ऊपर सबसे पहले चैट जीपीटी की वेबसाईट दिखाई देगी उस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके स्क्रीन पर आगे का न्यू पेज ओपन होगा
  •  फिर साइनअप पर क्लिक करे, फिर इस पेज मे आप चैट जीपीटी लॉगिन करने के लिए Email Address डालकर continue करना होगा, इस तरह से आप अनलाइन चैट जीपीटी साइनअप कर सकते है |
  • फिर आपके मोबाईल नंबर पर OTP जाएगा , फिर उस OTP को डाल कर verify कर ले इस के बाद आप चैट जीपीटी पर साइनअप कर सकते है |

Chat GPT से पैसा कैसे कमाए ?

चैट जीपीटी के बारे मे तो आप सबलोग जान चुके अब हम आपको आज के इस पोस्ट मे चैट जीपीटी से पैसा कमाने का कुछ तरीका बताएंगे | चैट जीपीटी से आप विभिन तरीकों से पैसा कमा सकते है, आज हम आपको चैट जीपीटी से पैसा कमाने का कुछ तरीका बताते है |

  • Content writing

चैट जीपीटी की मदद से आप कोई भी content आसानी से और कम समय मे लिख सकते है, चैट जीपीटी आपको एक अच्छा content लिखने के लिए कंटेन्ट के हर heading को चैट जीपीटी मे डालना है जिस से आपका article अछे तरीके से बन जाए | इस प्रकार आप आसानी से कंटेन्ट लिख कर दूसरे ब्लॉगर से अपना कंटेन्ट बेच कर आप पैसा कमा सकते है |

  • Faceless youtuber

आप एक Faceless youtuber बनना चाहते है तो आप चैट जीपीटी का मदद ले सकते है, faceless youtuber बन ने के लिए चैट जीपीटी मे आपको best faceless youtuber niche पूछ ले, चैट जीपीटी आपको सभी niche बता देगा उसमे से कोई भी एक niche choose कर के चैट जीपीटी से उस niche से related video ideas पूछ ले उन ideas मे आपको जो भी idea अच्छा लगे उसको choose कर ले |

उसके बाद आप चैट जीपीटी से उस idea से जुड़ी एक video script लिखवा ले जिसे सिर्फ आपको बोलकर audio मे convert करना होगा |

अगर आपको जल्दी पैसा चाहिए तो आपने जो faceless video बनाई है उनको बेचकर दूसरे faceless youtuber से पैसा कमा सकते है, यदि आप video भी नहीं बनाना चाहते है तो आप video script भी बेच सकते है, इस से आपको जल्दी पैसा मिलने लग जाएगा | यह था faceless youtuber बनकर पैसा कमाने का तरीका |

  • Books बेचकर चैट जीपीटी से पैसस कमाए

चैट जीपीटी की मदद से आप कोई भी shorts books बना सकते है और उसकी amzon store पर बेच सकते है या फिर अपनी खुद की book selling वेबसाईट बना कर भी बेच सकते है और पैसा कम सकते है |

  • Blog बनाकर चैट जीपीटी से पैसा कमाए

ब्लॉग बनाकर भी आप चैट जीपीटी से पैसा कमा सकते है चैट जीपीटी मे आपको कुछ question पूछने होंगे जैसे की ब्लॉग कैसे बनाए चैट जीपीटी आपको सर format और steps बता देगा , और यह रैंक करने का तरीका व बता देगा | जिस से आप ब्लॉग बना कर पैसा कम सकते है |

  • Email marketing campagaign

चैट जीपीटी की मदद से आप email marketing कर सकते है |अगर आप email marketing करना चाहते है तो आपको इसके बारे मे थोड़ा जन न होगा की कैसे email marketing की जाती है कैसे email client को भेजे जाते है कौन सा format सही होता है email marketing के लिए ये सब पता होना चाहिए लेकिन चैट जीपीटी आपका सर काम आसान कर देगा आपको सिर्फ चैट जीपीटी पर question पूछना होगा की किस टाइप का email भेजे client format सब ओ आपको लिख कर दे देगा जिससे आप आसानी से ईमेल मार्केटिंग करके पैसा कमा सकते है |

  • Coding करके चैट जीपीटी से पैसा कमाए

चैट जीपीटी की मदद से हम आसानी से project बना सकते है चैट जीपीटी मे सिर्फ अपने project का नाम लिखना है फिर चैट जीपीटी आपको प्रोजेक्ट बना ने के स्टेप्स और कोड व बताएगा |

तो चैट जीपीटी की मदद से आप project भी बना सकते है या फिर वेबसाईट, apps सब कुछ चैट जीपीटी की मदद से आसानी से बना सकते है, और पैसा कमा सकते है |

Chat Gpt-4 क्या है ?

Chat GPT-4 एक Artificial Intelligence Chat bat है, Chat GPT-4 एक advance multi madel जो इमेज और टेक्स्ट इनपुट को आसानी से समझ सकता है जो सुरक्षित और बहुत useful responses generates करता है chat GTP-4 का full form “Generative Pre-trained Transformer-4” chat GPT- 4 केवल text तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह Image को भी input के तौर पर स्वीकार करता है। यह difficult problems को अधिक सटीकता के साथ हल करता है। Artificial Intelligence Technology का यह नया model 25,000 से भी अधिक शब्दों को generate करने में सक्षम है।

Chat GPT-3 क्या है ?

Chat GPT-3 का full form “Generative Pre-traind Transformer” है, Chat GPT-3 एक laungage model है जो दीप लर्निंग का इस्तेमाल करके इंसान के जैसे टेक्स्ट लिख सकता है इसे openAI द्वारा बनाया गया है Chat GPT 2 की तुलना मे artificial Inteligance Neural Network के मामले मे chat GPT 3 इस से ज्यादा ताकतवर है |

Chat GPT-3 और Chat GPT-4 मे क्या अंतर है ?

Chat GPT-4

Chat GPT-4 एक Artificial Intelligence Chat bat है, Chat GPT-4 एक advance multi madel जो इमेज और टेक्स्ट इनपुट को आसानी से समझ सकता है जो सुरक्षित और बहुत useful responses generates करता है|

Chat GPT-3

Chat GPT-3 एक laungage model है जो दीप लर्निंग का इस्तेमाल करके इंसान के जैसे टेक्स्ट लिख सकता है इसे openAI द्वारा बनाया गया है|

चैट जीटीपी से होने वाले लाभ ? Benefits of Chat Gpt

चैट जीटीपी गूगल कि तरह एक सर्च इंजन है जो अपने यूजर्स के द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब सीधा Text Format में देता है | इसीलिए ऐसा माना जा रहा है कि चैट जीटीपी के आ जाने से यूजर्स को बहुत काफी मदद मिलेगी और इंटरनेट कि दुनिया में पूछे गये सवालो को बहुत सरलता से ढूंढा जा सकता है | जैसे कि इसके कई सारे लाभ है –

  • चैट जीटीपी अपने यूजर्स को संतुष्टि और बिस्तार्पूर्वक जवाब देता है अगर आप चैट जीपीटी के किसी जवाब से संतुष्ट नही है तो वह आपसे कुछ सुझाव लेता है और प्राप्त कि गयी जानकारी के अनुसार से जवाब देता है |
  • इस समय चैट जीपीटी का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री है आप जीपीटी कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर फ्री में इस चैट वोट का इस्तेमाल कर सकते है |
  • ये ब्लागिंग और आर्टिकल राइटिंग में काफी मदद करता है क्यूंकि चैट जीटीपी के द्वारा स्क्रिप्ट्स और अन्य आर्टिकल जैसे को भी जनरेट किया जा सकता है |
  • आपको पता होना चाहिए कि चैट जीपीटी अब न केवल टेक्स्ट बल्कि इमेज को भी इनपुट के तौर पर लेता है |

चैट जीटीपी कि विशेषता क्या है ?

आप लोग चैट जीटीपी कि लाभ तो जान गए अब इसके विशेषता के बारे में जानते है –

  • चैट जीपीटी कि सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह बिल्कुल फ्री है जिसको यूजर्स मुफ्त में भी इस्तेमाल कर सकते है |
  • चैट जीटीपी के आ जाने से यूजर्स को अलग – अलग वेबसाइट पर जाने कि जरूरत नहीं है यह एक ऐसा प्लेटफार्म है | जहा आपके द्वारा पूछे गये सवालो का जवाब रिजेंरेट कर काफी समय में प्रस्तुत कर देता है |
  • इस चैट जीपीटी के माध्यम से आप किसी भी तरीके से सवाल जैसे कि मैथ्स , निबन्ध , बायोडाटा , विडियो बनाना , बायोग्राफी , छुट्टी के लिए एप्लीकेशन आदि ये सब आप ऑटो जेनरेट कर के आपको कुछ ही समय में ही उपलब्ध कर देंगा |
  • इस चैट जीपीटी पर रजिस्ट्रेशन बिल्कुल फ्री है मतलब आप अपने जीमेल आईडी के मदद से इस चैट जीपीटी का लाभ उठा सकते है |

चैट जीपीटी से होने वाले नुकसान – Disadvantages of Chat GPT

सभी यूजर्स को चैट जीटीपी आ जाने से उन सभी पर काफी प्रभाव पड़ने वाला है | जो हम आपको निचे बता रहे है |

  • चैट जीपीटी के आ जाने से लोग अब वेबसाइट या किसी ब्लॉग का मदद नही लेगे क्युकी उस वेबसाइट या ब्लॉग से होने वाले इनकम पर प्रभाव पड़ेगा |
  • चैट जीपीटी को अभी सिर्फ अंगेजी भाषाओ में ही उपलब्ध कराया गया है आगे चल कर हो सकता है कि यह दुनिया में प्रयोग कि जाने वाले सभी भाषाओ को उपलब्ध कराये |
  • कुछ शोधकर्तावो को यह मानना है कि चैट जीपीटी के आ जाने से कई सारे लोग आगे चलकर बेरोजगार हो जायेंगे |
  • अभी जो चैट जीटीपी यूज़ करने वाले यूजर्स को एक सिमित तक प्रश्न पूछ सकते है आगे चल कर  ऐसा भी हो सकता है कि चैट जीपीटी के यूजर्स को कुछ निर्धारित शुल्क देना पड़े |
  • चैट जीपीटी के आ जाने से बहुत सारे जॉब जैसे Freelancing jobs आदि जैसे पर काफी प्रभव पड़ सकते है इसके आ जाने से आर्टिकल राइटिंग ब्लॉग्गिंग को काफी नुकसान हुआ है क्युकी उनका काम अब चैट जीपीटी कर रहा है |

क्या Chat GPT फ्री है ?

चैट जीपीटी का जो पुराना वर्जन है वह आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते है क्युकी इसमें केवल टेक्स्ट को ही इनपुट के तौर पर ही लिया जाता है ज्यादा सुबिधा देने वाला नया वर्जन फ्री नही है |

FAQ

Question-1 क्या चैट जीपीटी गूगल को पीछे छोड़ देगा ?

Answer- चैट जीपीटी गूगल कि तरह एक सर्च इंजन है जो अपने यूजर्स के द्वारा पूछे गए सवालो का जवाब सीधा text format में देता है चैट जीपीटी के पास एक सिमित जानकारी ही उपलब्ध है | और इस पर ज्यादा विकल्प भी उपलब्ध नही है और गूगल के पास डाटा और बहुत अधिक जानकारियो का भण्डार है इसीलिए चैट जीपीटी वर्तमान में गूगल को पीछे नही छोड़ सकता है |

Question-2 क्या चैट जीपीटी से जॉब में कोई कमी आयेंगी ?

Answer- Chat Gpt आने के बाद freelancing जैसे कई जॉब्स पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है जिसे jobs में कमी होने लगी है | अत: ये अभी कहा नहीं जा सकता है कि यह जॉब्स को कैसे प्रभावित करेंगा |

Question-3 चैट जीपीटी को किस कम्पनी ने बनाया ?

Answer- चैट जीपीटी को बनाने वाली कम्पनी ओपन एआई (Open AI) है . जो Sam Altman के कम्पनी ने बिल गेट्स के कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर बनाया है |

Question-4 चैट जीपीटी कि शुरुआत कब हुई और यह किस भाषा में काम करता है ?

Answer- चैट जीपीटी कि शुरुआत 30 नवंबर 2022 को प्रोटोटाइप लाँच किया गया था |  और यह इंग्लिश भाषा में काम करता है और यह इंग्लिश भाषा में ही आपके सवालो को सटीक जवाब दे  सकता है |

Question-5 चैट जीपीटी कि मालिक कौन है ?

Answer- ओपन एआई कंपनी के द्वारा चैट जीपीटी को तैयार किया गया है इसका मालिक कौन है ये अभी हम स्पष्ट नही कह सकते है Sam Altman इस कंपनी के सीईओ है जिन्होंने इस तकनीक को विकसित किया था

और भी पोस्ट पढे : Skin care tips | प्रेरणा पोर्टल यूपी लॉगिन