Tamil Nadu Archives - Yojana India https://yojanaindia.com/category/state-government-yojana/tamil-nadu/ Yojana India Thu, 10 Aug 2023 06:08:40 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.3 https://yojanaindia.com/wp-content/uploads/2023/07/favicon.ico Tamil Nadu Archives - Yojana India https://yojanaindia.com/category/state-government-yojana/tamil-nadu/ 32 32 PICME Registration & Login, Status Check कैसे करे https://yojanaindia.com/picme-registration-login-status-check/ Thu, 20 Jul 2023 08:10:27 +0000 https://yojanaindia.com/?p=5447 PICME का मुख्य उदेश्य गर्भवती महिलाओ का ध्यान रखना है जिसकी शुरूवात तमिलनाडु सरकार ने किया PICME registration के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाईट picme.tn.gov.in पर जाकर कर सकते है इसमे रजिस्ट्रैशन करने के लिए जब गर्भावस्था शुरू हो तब से बच्चा होने के बाद बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र बनने तक कर सकते है […]

The post PICME Registration & Login, Status Check कैसे करे appeared first on Yojana India.

]]>
PICME का मुख्य उदेश्य गर्भवती महिलाओ का ध्यान रखना है जिसकी शुरूवात तमिलनाडु सरकार ने किया PICME registration के लिए आप इसके आधिकारिक वेबसाईट picme.tn.gov.in पर जाकर कर सकते है इसमे रजिस्ट्रैशन करने के लिए जब गर्भावस्था शुरू हो तब से बच्चा होने के बाद बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र बनने तक कर सकते है जो PICME registration है उन्हे 12 अंक का RCH ID नंबर मिलता है इस RCH ID का प्रयोग सार्वजनिक स्वस्थ बिभाग द्वारा गर्भवती महिलाओ पर नजर रखने के लिए किया जा रहा है अगर आप भी PICME की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढे ।

PICME Login In

  • PICME login in के लिए PICME के वेबपेज पर जाना होगा ।
  • फिर एक new पेज ओपन होगा जिस पर लॉगिन का ऑप्शन होगा आपको उसपे click करना होगा ।
  • उसके बाद लाभार्थी को अपना नाम, पासवर्ड, और कैप्चर कोड डालना होगा ।
  • इस प्रकार आप PICME login in कर सकते है ।

PICME Registration

PICME registration के लिए Primary health centre, आस्थानीय hospital, और सरकार द्वारा संचालित स्वस्थ केंद्र पर जाकर करना होगा ये सभी centres सभी राज्य और जिला मे है तो गर्भवती महिलाये जहा है है वही से इन केंद्रों पे जाकर अपना PICME Registration करवा सकती  है ।

PICME Registration Details

योजना का नामPICME  
किसके द्वारा लंच किया गयातमिलनाडु सरकार द्वारा  
लाभार्थी   गर्भवती महिलाये  
Registration TypeOnline  
Website  picme.tn.gov.in  
PICME Registration

PICME का उदेश्य

  • PICME का मुख्य उदेश्य है गर्भवती महिलाओ पर नजर रखना जो गर्भवती महिलाये PICME मे registration करवा लेंगी उनकी देखभाल आसपास के स्थानीयों नर्सों के द्वारा किया जाएगा ।
  • PICME गर्भवती महिलाओ के लिए चीजों को आसान करने के लिए तमिलनाडु सरकार द्वारा लांच किया गया ।

Tamilnadu PICME registration के लिए पात्रता

  • गर्भवती महिलाये PICME Registration करा सकती है ।
  • Registration कराने वाली महिला तमिलनाडु राज्य की निवासी होनी चाहिए ।

PICME registration कराने से लाभ

PICME मे registration कराने से कई सारे लाभ मिलते है जैसे:-

  • जब कोई गर्भवती महिला PICME registration करवा लेती है तो गर्भधारण करने से लेकर बच्चा होने तक के समय तक राज्य के द्वारा गर्भवती महिलाओ की जरूरतों और मुद्दों पर नजर रखने मे सहायता करता है ।
  • PICME Registration से गर्भवती महिलाओ को स्थानीय अस्पतालों, और सरकारी स्वस्थ केंद्रों से सहायता मिलती है ।
  • दूसरी बार गर्भवती होने वाली महिलाये भी इस योजना का लाभ ले सकती है ।
  • Picme Registration से गर्भवती महिलाओ को अस्पताल तक पहुचने मे सहायता मिलती है ।
  • इसमे registration करवाने पर एक RCH ID मिलती है जो बच्चे के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने मे सहायता करती है ।
  • PICME योजना के द्वारा  बच्चे और माँ दोनों पर नजर रखा जाता है ।

PICME Registration Documents

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • मतदाता पहचानपत्र
  • बैंक पससबुक
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • शादी का प्रमाण पत्र
  • स्वस्थ बीमा कार्ड

PICME Registration Online

  • सबसे पहले PICME का official website picme.tn.gov.in पर जाए फिर PICME का web page open होगा ।
  • स्क्रीन पर राइट साइड मे “Pre-registration of pregnancy” दिखेगा इस पर क्लिक करेंगे तो वह आपको अपना PICME नंबर भरना होगा ।
  • फिर अपना जिला और पिन कोड फिल करना होगा ।
  • फिर उसमे पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यान पूर्वक भरे ।
  • फिर genrate OTP के ऑप्शन पर click करे ।
  • आपके register number पे जो OTP गया होगा उसको भरना होगा ।
  • फिर save button पर click कर दे ।
  • इसके बाद PICME registration की प्रोसेस कम्प्लीट हो जाएगी ।
  • जिसके बाद 12 अंकों की RCH ID मिलेगा जिसका use करके आप अपने account का नाम और password बना सकते है ।

PICME Registration Status Check

  • PCIME registration status check करने के लिए PICME की webpage को ओपन करे ।
  • पेज ओपन करने के बाद आपको “Pre Registration by public” का ऑप्शन दिखाएगा उस पर click करना होगा ।
  • फिर एक नया page open होगा ।
  • इस पेज पर आपको ID status of your pre registration का ऑप्शन होगा उस पर click करना होगा ।
  • फिर जो 12 अंकों का PICME नंबर होगा उसे डालना होगा ।
  • फिर submit option पर क्लिक करेंगे ।
  • इस तरह से आप अपना PICME registration का स्टैटस चेक कर सकते है ।

PICME forgot Password reset कैसे करे

  • PICME password reset करने के लिए सबसे पहले आपको PICME login in portal ओपन करना होगा ।
  • फिर आपको forgot password के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर open पेज मे user id के बॉक्स मे user name डालना होगा ।
  • फिर generate otp के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर registerd mobile number पर otp जाएगा उसे otp के box मे भर के सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है ।
  • इतना करने के बाद आप अपना new password reset कर सकते है ।

PICME number acknowledgment दस्तावेज़ को कैसे verify करें

  • सबसे पहले आपको PICME के आधिकारिक website पर जाना होगा ।
  • फिर main menu के सेक्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर mobile number aknowledgement के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।
  • फिर register mobile number डालना होगा ।
  • फिर get detail button पर क्लिक करे ।
  • फिर आपके स्क्रीन पर aknowledgement mobile number दिख जाएगा ।

FAQ

Q. PICME का full form क्या होता है ?

Ans. PICME का फूल form Pregnancy and Infant Cohort Monitoring और Evaluation होता है ।

Q. PICME login in portal से लॉगिन कैसे करे ?

Ans. PICME login portal की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर आसानी से PICME लॉगिन कर सकते है ।

Q. PICME लॉगिन पोर्टल मे registration application status को कैसे चेक करे ?

Ans. PICME की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर लॉगिन कर के आप अपना registration applicatio status चेक कर सकते है ।

Also read:- Prerna Portal up login | KALIA Yojana List

The post PICME Registration & Login, Status Check कैसे करे appeared first on Yojana India.

]]>