आधार कार्ड क्या है?
What is Aadhar Card?
आधार कार्ड एक unique identification number है जो भारत सरकार के द्वारा भारतीय लोगों के लिए जारी किया गया है | Aadhar card भारत मे रहने वाले हर व्यक्ति को अपना पहचान दिलाता है | इस काम को सफल बनाने के लिए इसकी जीमेदारी (UIDAI) मतलब Unique Identification Authority of India को दिया गया है | जिनका काम आधार कार्ड ओर आधार number को देखना होता है | आधार कार्ड 12 अंको का number होता है | ये सभी भारतीय लोगों के पास होता है चाहे वो किसी भी उम्र के हो | एक परिवार मे जितना भी सदस्य हो उन सभी का आधार कार्ड बन सकता है |
Aadhar card मे किसी आदमी की बिस्तार रूप से जानकारी दी जाती है जैसे की उसका नाम, घर का पता, उसका तस्वीर, उसका finger print, आँखों का पुतली का scan करना आदि | जिसे की जब उसका आधार कार्ड बन कर आएगा तो उसमे उसके सारे जानकारी मौजूद होगी जिसे उसे पहचान बताने में कोई दिकत नहीं होगी |
Yojanaindia aadhar card के बारे मे पूरी जानकारी प्रदान करता है । यहा हम आपको सारी जानकारी प्रदान करेंगे जैसे – How to download aadhar card, How to update aadhar , how to order pvc aadhar.
आधार कार्ड के फायदे
Benefits of aadhar card
भारतीय नगिरक को जो बिना किसी शुल्क और अत्यधिक सुरक्षित प्रमाणीकरण प्रक्रिया के साथ ऑनलाइन पहचान प्रदान करती है| आधार कार्ड 12 अंकों का विशिष्ट पहचान है अनेक प्रकार के सरकारी सब्सिडी और सेवाओं का फायदा उठाने, बैंक मे खाता खोलने, पासपोर्ट बनवाने के लिए, जीवन प्रमाण पत्र बनवाने हेतु , एलपीजी पर सब्सिडी को लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है यह एक वैध पहचान और पते के प्रमाण के रूप में काम करता है आधार एक ऐसा संसाधन है जो हर तरह के कार्यों को करने के लिए डिजिटली काम काजों मे क्रांति ला दिया है इसके बिना कुछ भी नहीं हो रहा है आज के समय मे
- भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) यह नाम जो पहले लिखा गया है वो नाम आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट का नाम है आपको जानना यह जरूरी है के भारत के नागरिकों को 12 अंकों की पहचान संख्या जारी करता है जो प्रत्येक नागरिक के लिए बेहद जरूरी होती है। यह आधार संख्या जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक जो आधार बनवाते समय डेटा दिया जाता है उसी मे सब जानकारी की माध्यम से हासिल की जाती है। ये विकल्प इतने कठोर होता हैं कि इनकी नकल नहीं की जा सकती और अंततः धोखाधड़ी और अनलाइन धोखा दाढ़ी की संभावना कम हो जाती है। जब तक की आप अपना one Time password यानि की OTP जो आपके आधार कार्ड के लिंक मोबाईल नंबर पर आता है आधार कार्ड की विशिष्टता डी-डुप्लीकेशन द्वारा निर्धारित की जाती है। इस प्रक्रिया के तहत, नामांकन मे निवासी की जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक जानकारी सब इकठा की जाती है यह सत्यापित करने के लिए की आधार साइट की यूआईडीएआई डेटाबेस में रिकॉर्ड के साथ तुलना की जा सके कि निवासी का विवरण पहले से ही डेटाबेस में है या नहीं। और सबे जरूरी बात ध्यान दे आधार कार्ड के लिए नामांकन केवल एक बार किया जाता है । एक नागरिक को सिर्फ एक आधार जनरेट होता है।क्युकी इसमे आँख की रेटिना और हाथ की पूरी 10 अंगुलियों का बॉइमेट्रिक किया जाता है यदि निवासी एक से अधिक बार नामांकन करता है तो नामांकन रद्द कर दिया जाता है
- आधार कार्ड एक अनोखा नंबर प्रदान करता है इसमे किसी भी प्रकार का फर्जी वडा नहीं हो सकता क्युकी ये आपके ही बॉइमेट्रिक या OTP से ही काम कर सकता है uidai.com ये किसी भी प्रकार का जाती धरम या कोई अन्य भूगोल या सामाजिक जानकारी नहीं माँगता है
- यह विशेष रूप से महत्वपूर्व मन जाता है आप इसे भारत मे कही भी आप अनलाइन प्रमाणित कर सकते है
आधार कार्ड क्यूँ जरूरी है
why aadhar is important ?
Aadhar number भारत के नागरिकों के लिए एक विशिष्ठ पहचान है जो भारत सरकार इसको जारी किया था आधार का बहुत फायदा है किसी भी डॉक्यूमेंट को वेरीफई कराने के लिए बहुत जरूरी है हर भारत के नागरिकों को आधार कार्ड बनवाना बहुत जरूरी माना गया है क्यूंकी किसी भी बैंक या आयकर विभाग या किसी अन्य विभागों में इसके बगैर कोई काम नहीं हो सकता इसी लिए आपको आधार नामांकन करावा लेना चाहिए भारत सरकार की कोई भी योजना का लाभ आधार के बगैर नहीं मिल सकता क्यूंकी आधार एक भारत का विशिष्ठ पहचान माना गया है
स्वास्थ विभाग के सुविधा का लाभ
- Aadhar card किसी भी स्वास्थ विभाग का लाभ जैसे सरकारी हॉस्पिटलों में किसी रोग के उपचार के लिए आधार कार्ड को लगाना बहुत जरूरी हो गया है इसके बगैर आप अपना सरकारी हॉस्पिटलों मए इलाज नहीं करा सकते |
स्कूल व कालेजों में छात्रवृति हेतु
- अगर आप भी छात्र या छात्राएं है तो आप भी छात्रवृति का फॉर्म भरते होंगे और आप अच्छी तरह जानते होंगे की छात्रवृति का फॉर्म बिना आधार कार्ड के आप नहीं भर सकते है
सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए आधार के फायदा
- अगर आपकी भी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है और आप भी भारत सरकार के पेंशन योजना जिसको वृद्धा पेंशन के भी नाम से जाना जाता है उसे लेने के लिए आपको आधार कार्ड लगाना बहुत जरूरी है क्यूंकी बिना आधार के आपका कुछ भी नहीं आने वाला है
आधार कार्ड बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज
Important documents to apply aadhar card
यदि आप अभी तक अपना aadhar card नहीं बनवाए है तो इसको बनवाने के लिए इससे जुड़ी सभी दस्तावेज के बारे मे जानना जरूरी है|
जिसे आधार कार्ड बनवाना है उसे रहना सबसे जरूरी होता है| इसके साथ आपको अपना proof of identity, proof of address , proof of relationship, proof of date of birth जैसे सभी जरुरी दस्तावेजों का होना जरुरी है।
आधार कार्ड बनवाने के लिए जरुरी शर्तें क्या है ?
आधार भारत मे रह रहे सभी लोगों के लिए जरूरी है । इससे उसकी पहचान होती है । एक व्यक्ति को आधार बनवाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए –
- वह भारत का नागरिक होना चाहिए ।
- या वह भारत मे रहने वाला अनिवासी भारतीय/नॉन रेजिडेंट इंडियन हो
आधार कार्ड कैसे अप्लाई करें?
How to apply aadhar card?
यदि आप अभी तक अपना आधार कार्ड नहीं बनवाए है ओर बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ चीजों का खास धायान रखना होगा जो की आधार कार्ड बनाने मे बहुत सहायक रहेगा | aadhar card in hindi
- सबसे पहले आपको अपने नजदीक किसी आधर कार्ड नामांकन केंद्र मे जाना होगा ओर वहा पर आपको एक फॉर्म दी जाएगी आपको वो फॉर्म भरना होगा।
- इसके बाद आपको आँखों की पुतली (Ratina Scan), finger print scan और उसके साथ आपको आपके बारे मे सही सही जानकारी देनी होगी |
- Verification खत्म होने पर आपको आंत मे एक एकनॉलेजमेंट स्लिप प्राप्त होगी जिसे आपको संभाल कर रखना होगा | इस स्लिप पे आपका एनरॉलमेंट नंबर होगा जिसका उपयोग कर आप अपना आधार का स्टेटस चेक कर सकते है।
- आपको कुछ दिन इंतजार करना होगा फिर आपका आधार कार्ड आपके दी गए पते पे डाक द्वारा पंहुचा दिया जायेगा।
- यदि आपके पते पर नहीं या पाए तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप
उसे internet से download कर सकते है|
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे ?
How to download aadhar card?
आधार कार्ड को aadhar number, enrollment number, virtual id इन सब से आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।एक बार आधार center,bank,post office में जाकर आधार कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद आप UIDAI द्वारा दी गयी एनरोलमेंट id,virtual id और आधार number के जरिये आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है। How to download aadhar card in hindi.
आधार नंबर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करे–
- आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए e-aadhar Website पर जाये और ‘My aadhar’ पर जाकर download aadhar पर click करे।
- फिर अपना aadhar number और केपचा कोड डालें और “Send OTP” पर क्लिक करे। फिर आपके register mobile number पर OTP जायेगा।
- फिर जो OTP गया है उसको डालें और verify और download पर Click करे ।
Verification के बाद आपको आपके आधार का PDF दिया जायेगा जो पासवर्ड से सुरक्षित होगा।
इस PDF को open करने के लिए आपको password डालना होगा। ये पासवर्ड आपके नाम के पहले का 4 word और date of birth के लास्ट का 4 word का मेल होगा। ये सब प्रोसेस करने के बाद आप अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
Aadhar download करने के तो और तरीके है एक enrollment number और virtual id का इस्तेमाल कर के । प्रोसेस यही रहेगा केवल आपको aadhar नंबर के स्थान पर enrollment या virtual id डालना होगा ।
आधार कार्ड स्टेटस कैसे चेक करे ?
How to check aadhar status?
यदि आप अपना आधार का स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपके पास ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों ही तरीके उपलबद्ध है। How to check aadhar status in hindi ?
एनरोलमेंट नंबर से आधार का स्टेटस चेक करे ऑनलाइन
How to check aadhar status online ?
- आधार के ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर जाये
- गेट आधार पर क्लिक करे
- गेट आधार स्टेटस पर क्लिक करे
- अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज करे
- केपचा दर्ज करे
- सबमिट पर क्लिक करे
अब आपके सामने आपका आधार का स्टेटस आ गया होगा। यदि आपके पास एनरोलमेंट नंबर नहीं है तो आप अपने मोबाइल नंबर का प्रयोग कर प्राप्त कर सकते है। Aadhar Status
आधार कार्ड की स्तिथि मोबाईल से कैसे जाने ?
क्या आप भी आधार की जानकारी मोबाईल से चेक करना चाहते है तो आप सही जगह आए है ।
How to check updated aadhar status by mobile ?
- तो आपको 51969 इस नंबर पर एक SMS भेजना होगा और ध्यान दे SMS उसी नंबर से भेजे जो नंबर आधार से लिंक हुआ हो
- उसके बाद आपको SMS लिखते समय (UIDAI STATUS) ऐसे लिखना है उसके बाद एनरोलमेंट नंबर डालना होगा उसके बाद आप SMS भेज दे|
- अगर आपका आधार सुधार हो गया होगा तो जिसका आधार होता है उसको एक SMS प्राप्त होता है और आधार कार्ड का नंबर उसी मोबाईल पर भेज दिया जाता है
- और अगर आपका आधार UPDATE नहीं हुआ होगा तो SMS में आधार मौजूद नहीं है ऐसा मैसेज आएगा |
URN से आधार कार्ड का स्टैटस कैसे जाने?
आपको तो पहले यह जानना होगा की URN क्या होता है तो आपको बता दूँ की URN (UPDATE REQUESTE NUMBER) होता है और जब आप अपने आधार में कुछ सुधार करवाते है जो आपका REGISTERD मोबाईल नंबर पर यह नंबर SMS के सहायता से भेज जाता है इसका उपयोग आप अपने आधार कार्ड के स्टैटस जांच करने में कर सकते है|
- आपको आधार के अफिशल वेबसाइट पर जाना होगाhttps://ssup.uidai.gov.in/web/guest/check-status
- उसके बाद आपको 28 नंबरों का URN नंबर डालना होगा|
- आपको एक कैपचा कोड डालना होता है जो वेरीफिकेशन के लिए होता है |
- उसके बाद आपको “CHECK STATUS” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
- उसके ठीक नीचे आपको आधार अपडेट हुआ है की नहीं स्टैटस देखने को मिल जाएगा
एनरोलमेंट नंबर कैसे प्राप्त करे?
How to get enrollment number ?
यदि आप अपना enrollment नंबर खो चुके है तो उसे वापस प्राप्त किया जा सकता है । enrollment नंबर प्राप्त करने के लिए नीचे दिये गए steps को follow करे । How to get enrollment number ?
- आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट UIDAI पर जाये
- “My aadhar” पर क्लिक करे
- “Get aadhar” पर क्लिक करे
- Service section के निचे “Retrieve Lost or Forgotten EID/UID”पर क्लिक करे
- अपना आधार नंबर , पूरा नाम , मोबाइल नंबर या ईमेल डाले
- Captcha कोड डाले
- “Send OTP” पर क्लिक करे
- अब OTP डाले
अब आपका एनरोलमेंट नंबर आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर , ईमेल पर भेज दिया जायेगा। इसका प्रयोग कर आप अपना अब आधार स्टेटस चेक कर सकते है
Pvc आधार कैसे ऑर्डर करे ?
How To Order Pvc Aadhaar Card?
तो आपको पता ही होगा की जैसे एटीएम वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड प्लास्टिक के जैसा आता है एक दम वैसे ही आधार कार्ड जारी कर दिया है अब आप भी अपना आधार कार्ड को प्लास्टिक यानि PVC कार्ड घर बैठे मँगवा सकते है आधार के अफिशल वेबसाइट से तो चलिए जानते है कैसे आएगा आपका PVC आधार कार्ड घर बैठे ? Pvc Aadhar
- तो सबसे पहले आप को किसी भी वेब ब्राउजर पर जाना है उसके बाद आपको सर्च करना है https://uidai.gov.in/
- अब आपको आधार की साइट पर भाषा चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा उसके बाद आपको भाषा चुन लेना है आप अपने अनुसार भाषा चुन सकते है जो आपको समझ मए आए
- उसके बाद आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा GET AADHAAR इसी ऑप्शन मे नीचे लिखा होगा ORDER AADHAAR PVC CARD तो आप को क्या करना है की इसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा अब आपको कारना क्या होगा ORDER AADHAAR PVC CARD फिर आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है ध्यान दे वही आधार नंबर डलिएगा जिसका आपको पीवीसी कार्ड मंगवाना है अब आप अंकों का आधार कार्ड नंबर डालिए आधार नंबर डालने के बाद नीचे केपचा कोड डालना होता है केपचा कोड डालने वाले स्थान के ठीक नीचे एक कोड लिखा होगा उसी कोड को केपचा कोड कहते है और वही कोड आपको डालना है
- केपचा कोड डालने के बाद नीचे आपको एक ऑप्शन देखने को मिलेगा MY MOBILE NUMBER IS NOT REGISTERED फिर आपको इसी पर क्लिक करना है उसके बाद नंबर डालना है मोबाईल नंबर जो आधार लिंक होगा वही मोबाईल नंबर डालना है उसके बाद आपको send Otp वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है फिर आपको एक OTP प्राप्त होगा आपके registerd मोबाईल नंबर पर वो OTP आपको डालना है
- उसके बाद आपको एक नोटिस दिखाई देगा उस नोटिसको आपको सही के निशान पर क्लिक करके अगगे बढ़ जाना है
- फिर आपको पेमेंट करना होगा जो UIDAI अधिकारी वेबसाइट चार्ज करता है सिर्फ 50 रुपया एक कार्ड का आप अपने UPI या नेट बैंकिंग से कर सकते है जैसे आपको अच्छा लगे वैसे आप कर सकते है आपके पेमेंट करने के तुरत बाद एक और फाइल खुल जाएगा जो आपका पेमेंट और PVC आधार ऑर्डर करने का डीटेल भरा होगा उस पीडीएफ़ मए और एक SRN नंबर होगा जिससे आप अपने ऑर्डर का स्तिथि यानि स्टैटस देख सकते है
- फिर आपको एक sms प्राप्त होगा जो आधार कार्ड के तरफ से आएगा उसमे आपको सूचना मिलेगा की आपका पीवीसी कार्ड सफलता पूर्वक आधार सेंटेर को मिल चुका है और ये डाक सेवा द्वारा आपको 7 से दस दिनों मे आपके registerd पता पर पहुच जाएगा
- अगर आपके वर्तमान पता पर 7 से दस दिनों मे नहीं पहुँचता है तो आप अपना पीवीसी आधार कार्ड का स्तिथि अपने मोबाईल से चेक कर सकते है
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?
How to add mobile number in aadhar card?
आधार मे मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पे जाना होगा । वह आपके एक फोरम मिलेगा उसको भरने के बाद आपको वह कुछ डाटा शेयर करना होगा जैसे की बीओमेट्रिक स्कैन । अपडेट करने के बाद आप एक update request number प्राप्त करेंगे जिसका इस्तेमाल कर आप अपने आधार का स्टैटस चेक कर पाएंगे । How to add mobile number in aadhar card.
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करे ?
How to update mobile number in aadhar card?
आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको आधार center जाना होगा वहाँ आपको एक अपडेट करेक्शन फॉर्म दिया जायेगा जिसमे अपना फुल डिटेल्स के साथ active mobile number भी डालना होगा। फॉर्म fill up करने के बाद उसे आधार एक्जिक्युटिव के पास जमा करना होगा। उसके बाद आपको अपना बीओमेट्रिक और कुछ डट शेयर करने होंगे ।उसके बाद आपको एक रसीद दी जय्र्गी जिसमे UPDATE REQUESTE NUMBER (URN) रहता है। इस (URN) से आप अपने आधार का स्टेटस चेक कर सकते है।
आधार कार्ड मे पता कैसे बदले ?
How to change address in a aadhar card?
आधार कार्ड का पता बदलना (address change) कारना एक अनलाइन आसान प्रक्रिया है और यूजर खुद बदल सकता है । अगर आप अपना पता बदलना चाहते है और जनना चाहते है की आधार कार्ड मे पता कैसे बदला जाए तो नीचे दिए गए चरणों का पालन करे ।
- अपने आधार कार्ड का पता बदलने के लिए या आधार अपडेट करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ इस पर जाए ।
- UIDAI वेबसाइट के होमपेज पर जाए और ‘My Aadhar’ के विकल्प पर क्लिक करे ।
- यहा अपना आधार अपडेट करें सेक्सन मे जनसांख्यिकी डेटा अपडेट करें और स्थिति जाचे पर क्लिक करे ।
- जनसांख्यिकी डेटा अपड़ेट करें और स्थिति जाचे टैब पर क्लिक करते ही यूजर्स के सामने निम्न वेब पेज खुल जाएंगे ।
- यह पेज खुलने पर आपको आधार नंबर दर्ज करने का विकल्प दिखेगा उसमे अपना आधार नंबर दर्ज कर देना है उसके बाद वन टाइम पासवर्ड दर्ज करने का विकल्प देगा । आधार मे जो नंबर ऐड रहेगा उस नंबर पर ओटपी जाएगा । उस ओटपी को दर्ज कर के कपचा कोड दर्ज कर के लॉगिन करे । आप आधार सिस्टम मे लागिन हो जयएंगे ।
- अगर अपना आधार कार्ड अपडेट और पता बदलना चाहते है तो पेज पर दिए विकल्प मे से आधार अपडेट करने हेतु आगे बढ़े (Proceed to Update Adhar) टैब पर क्लिक करें । निम्नलिखित पेजेस दिखाई देंगे ।
- इनपेजेस मे व्यक्ति का वर्तमान पता (आधार कार्ड मे दिया गया पता) दिखाई देगा । यहाँ आधार कार्ड अपडेट (Adhar Card Update) और नया पता दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा । आपको नया पता वहाँ दर्ज करना होगा ।
- आधार कार्ड मे पता बदलने के आपको एक दस्तावेज अपलोड करना होगा । जो नए घर के पते को सत्यापित करता हो । अनुरोध सत्यापित करने के बाद अधिकारी आपके पते का सत्यापन करेगा ।
- पता दर्ज करने के बादआगे बढ़े (Next) बटन पर क्लिक करें और भुगतान करें । यूजर से कुल 50 रु चार्ज ली जाएगी ।
- भुगतान हो जाने के बाद आंतरिक टीम घर के पते का जांच करेगी ।
उसके बाद आधार कार्ड बदलने का आवेदन स्वीकार किया जाएगा । आवेदन करने के 90 दिनों के भीतर आवेदन पर कारवाई शुरू कर दी जाएगी ।
आधार कार्ड मे नाम कैसे चेंज करे ?
How to change name in aadhar card?
जैसा की आप जानते है की आधार कार्ड कितना जरूरी दस्तावेज है । आगर आपके किसी गलती के वजह से या किसी डाक्यमेन्ट के अनुसार आप अपना नाम आधार कार्ड मे डाक्यमेन्ट के हिसाब से सुधार कराना चाहते है तो इसे अंत तक पढे ।
- सबसे पहले आधार कार्ड के ऑफिशियल वेबसाईट Uidai.Gov.in पर जाना होगा । वेबसाइट खुल जाने के बाद आपको जो पेज ओपन होगा उसमे ‘Update adhar’ टेब मे जाकर ‘Update Demographics and Check Status’ पर क्लिक करें ।
- यह पेज ओपन होते ही आपको एक Pop-Up मैसेज ओपन होगा इस पेज मे आपको ok पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने इस पेज मे Uidai.Gov.in के नया आनलाइन पोर्टल ओपन हो जाएगा । उसमे आपको लॉगिन करना पड़ेगा ।
- लॉगिन करने के लिए सबसे पहले आपको लॉगिन टैब पर क्लिक करना होगा । लॉगिन पर क्लिक करते ही आपको आधार नंबर डालने का आपशन देगा । उसमे आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके और कैपचर कोड दर्ज करके लॉगिन टैब पर क्लिक करेंगे तो वन टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करने का आप्शन देगा आपके आधार मे जो नंबर लिंक होगा उस पर OTP जाएगा OTP दर्ज करके सबमिट करें ।
- सबमिट करते ही आपके सामने जो पेज खुलेगा उसके होम पेज पर “Update Adhar Online” के टैब पर क्लिक करें । क्योंकि इसी टैब पर क्लिक करने के बाद आपको आधार मे नाम बदलने का आप्शन देगा ।
- उसके बाद जो पेज खुलेगा उसमे आपको “Proceed to Update Adhar Card” टैब पर क्लिक करना होगा ।
- अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमे निम्नलिखित आपशन देखने को मिलेंगे जैसे Name , Date of Birth , Gender , Address बदलने का आपशन देगा इसमे से आपको नाम (Name) को सेलेक्ट करके “Proceed to Update Adhar” पर क्लिक करना होगा ।
- प्रोसिड़ टू अपडेट आधार पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे “Current Details” मे आपका पुराना नाम दिया होगा और “Details to be Updated” बाक्स मे आपको नया नाम दर्ज करें ध्यान रहे यहाँ आपको वह नाम दर्ज करना है जो आपके सभी दस्तावेज मे हो और अपना नाम हिन्दी और इंगलिश मे सही दर्ज करें ।
- इसके बाद आपको कोई एक ओरिजनल दस्तावेज जैसे की स्कूल का मार्गशीट का फोटो जिसपर आपका वही नाम लिखा हो जो आप आबी दर्ज किए है का एक फोटो खिचकर उपलोड करना होगा उसके बाद आप नेक्स्ट (Next) पर क्लिक करें ।
- Next पर क्लिक करने के बाद ओके पर क्लिक करें और पेमेंट करने का आपशन देगा अब आपको UIDAI को 50 रु अनलाइन पेमेंट करना पड़ेगा तभी आपका आधार अपडेट किया जाएगा ।
- उसके बाद UIDAI आपके आवेदन का जांच परतल करके स्वीकार कारेगा ।
आवेदन करने के 90 दिनों के अंदर आपका आधार अपडेट का कारवाई शुरू कर दी जाएगी ।
आधार कार्ड मे फोटो कैसे बदले ?
How to change photo in adhar card?
अगर आप आधार कार्ड मे अपना फोटो बदलना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें ।
- सबसे पहले आपको UIDAI के आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर चले जाना है । उसके बाद “Book at Appointment” के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है ।
- उसके बाद अगले पेज मे आपको आपना सिटी और लोकेशन सेलेक्ट करके “Proceed To Book Appointment” पर क्लिक करना है ।
- उसके बाद इस पेज मे आपको अपना फोन नंबर और कैप्चर कोड डालकर OTP Generate करें और मोबाइल पर आए OTP कप डालकर “Verify OTP” पर क्लिक करें ।
- अब इस पेज मे Select Enrollment Type के नीचे दिया “Update Existing Adhar Details” पर क्लिक करें ।
- उसके बाद अगले पेज मे आधार नंबर और नाम दर्ज करने का आपशन देगा उसमे आपण आधार नंबर और नाम दर्ज करें और Biometric (Photo/ Iris/ Fingerprint) मे टिक करके जन्मतिथि भरें और Preview को चुनकर देंखे ।
- अब Preview को चेक करके Confirm कर दें और अपना राज्य , शहर , और ब्रांच को चुने ।
- आपके सामने जो पेज ओपन होगा इसमे Payment Type चुने Date और Time चुने और Next टैब पर क्लिक करें । इसमे आपका Appointment फिक्श हो जाएगा ।
- अब आप Appointment स्लिप को प्रिन्ट कर लें और आधार जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना फोटो चेंज करवा लें ।
अपने आधार कार्ड मे ईमेल कैसे बदले ?
How to change Email in adhar card?
आधार कार्ड मे ईमेल बदलना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है अगर आप अपने आधार कार्ड मे ईमेल एड करना या बदलना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से पढे ।
- आधार कार्ड मे ईमेल बदलने के लिए सबसे पहले आपको इस https://uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक कर लेना है यह आपको आधार कर के ऑफिसियल वेबसाइट पर लेकर जाएगी ।
- इसमेआप ‘Update adhar’ टेब मे जाकर ‘Update Demographics and Check Status’ पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आधार कार्ड अकाउंट मे लॉगिन करंने का आपशन देगा लॉगिन करने के लिए नीचे दिए गए बाक्स मे अपना आधार नंबर दर्ज करना करें और कैपचा कोड डालकर सेन्ड ओटीपी (Send OTP) पर क्लिक करें ।
- उसके बाद आपके आधार मे जो मोबाइल नंबर लिंक रहेगा उस पे OTP जाएगा OTP को दर्ज करें और सबमिट (Submit) करें ।
- इस पेज मे आपको सबसे ऊपर डाटा अपडेट (Data Update) के ऑप्शन पर क्लिक करें और “Email Update” के ऑप्शन को चुने और उसमे जो जानकारी मांगे उसे भरकर सबमिट (Submit) करें ।
- सबमिट करते ही नीचे ईमेल का ऑप्शन खुलेगा उसमे ईमेल के सामने दिए गए बाक्स मे अपना नई ईमेल दर्ज करके Submit Update Request टैब पर क्लिक करें ।
- उसके बाद Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें । इसके बाद आपका ईमेल अपडेट आवेदन कर दिया जीएगा ।
आधार कार्ड मे डेट ऑफ बर्थ कैसे चेंज करे?
How to change date of birth in Adhar card?
अगर आप मेरे पोस्ट को पढ़ रहे है तो मेरे पोस्ट पर आपका स्वागत है और बता दू ऐसे नागरिक जो अपने आधार में Date Of Birth गलत होने के कारण परेशानियों का सामना कर रहा है तो आप कैसे कर सकेंगे सुधार पूरी जानकारी आपको में बता दूंगा।
- तो पहले में आपको बता दू की यूनिक आइडेंटीफिकेशन ऑफ इंडिया जिसे आप आधार के वेबसाइट भी कह सकते है वो हर समय अगल अलग नियम लागू करती रहती है अभी हाल ही में लागू हुए नियम जैसे आप अपने आधार कार्ड में न्यूनतम 2 बार ही जन्म तिथि सुधार करवा सकते है क्योंकि यह नियम समय – समय पर बदलता रहता है।
- आधार में जन्म तिथि का सुधार वही व्यक्ति कर सकता है जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है नही तो आपको आधार सेंटर जैसे एनरोलमेंट सेंटर यार आधार डेमग्राफिक सेंटर का चक्कर भी लगाना पढ़ सकता है
महत्वपूर्ण दस्तावेज़ आधार जन्म तिथि सुधार हेतु
- PAN Card
- Marksheet Issued By Any Government Board Or University
- Government Photo ID Card/ Photo Identity Card Issued By PSU Containing DOB
- Birth Certificate
- SSLC Book/ Certificate
- Passport
- Officer On UIDAI Standard Certificate Format For Enrolment/ Update
- A Certificate (On UIDAI Standard Certificate Format For Enrolment/ Update) Or ID Card Having Photo And Date Of Birth (DOB) Duly Signed And Issued By A Government Authority
घर बैठे करना चाहते है सुधार तो नीचे बताए गए विकल्प को ध्यान से समझे नही तो एक बार गलत update हो जाने के बाद फिर दुबारा अपडेट नही हो पाएगा जन्म तिथि क्योंकि आधार कार्ड में सिर्फ 2 बार ही जन्म तिथि सुधार करवा सकते है ये नियम 2019 में एस.एस. सिसोदिया से जारी किया था
- तो आपको बता दूं कि आधार में जन्म तिथि 3 प्रकार से सुधार किया जा सकता है
- घर बैठे अपने हाथो से M Aadhar मोबाइल एप्प के माध्यम से।
- Uidai.com के ऑफिशियल वेबसाइट से !
- इनरोलमेंट सेंटर जहा सिर्फ सुधार किया जाता है वहा आप uidai.com से देख सकते है की आस पास इनरोलमेंट सेंटर कहा है।
- तो में आपको M आधार एप्लीकेशन के बारे में बताता हु क्योंकि सबसे आसान तरीका है ये सुधार करने का।
- तो आपको M एप्लीकेशन एप्प को डाउनलोड करना होगा प्ले स्टोर से उसके बाद आपको install करना है ताकि आपके मोबाइल में https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.uidai.mAadhaarPlus एप्प दिख जाए ।
- उसके बाद आपको पंजीकृत करना होता है
- पंजीकृत करने के लिए सबसे पहले अपना आधार नंबर डालना होता है और security के अनुसार कैप्चा कोड को डालना अनिवार्य होता है तभी आप अगले पेज पर पहुंच पाएंगे
- ध्यान दे जो मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा उस पर OTP जायेगा तो आपको वह OTP उसी के नीचे डाल देना है
- उसके बाद उस एप्लीकेशन में आपको एक सुरक्षा पिन बनाना पड़ेगा जो आपका फाइल की सुरक्षा कर सके।
- उसके बाद आपको एक सर्विस विकल्प का ऑप्शन दिखेगा आपको उसी विकल्प को क्लिक करना है।
- अब आप correction in adhar card अब आपको एक लिंक यानी किसी url पर क्लिक करना है ताकि आगे का प्रोसेस चल सके।
- अब आप इस विकल्प के पेज में आप अपना नाम,पिता का नाम, पता,सब अपने हाथो से सुधार कर सकेंगे आप।
- और ठीक इसके बाद वाले विकल्प में जन्म तिथि सुधार वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा
- अगर आप अपना जन्म तिथि सुधार करवा रहे है तो आपको एक आवश्यक दस्तावेज यानी डैक्यूमेंट स्कैन कर के अपलोड करना होता है तो मुझे गर्व है की आप समझ रहे है
- सब कुछ करने के बाद लास्ट में आप सुधार हुए पेज को देख सकते है की आपके अनुसार हुआ है की नही।
- अब आपको पेमेंट करने की आवश्कता होगी ध्यान दे ये पेमेंट आधार साइट के पास जाता है क्योंकि आप उसके साइट से ही अपना आधार कार्ड correction कर रहे है तो आप अपना पेमेंट UPI, NetBanking या अन्य किसी से पेमेंट सिर्फ 50 रुपया चार्ज करता है आधार सेवा ।
- अगर आप अपना भुगतान सफलता पूर्वक हो गया होगा तो आपको एक रसीद मिलेगा जिसने आपको Uapdate अनुरोध नंबर होगा जिससे आप जांच करा सकते है की कितने दिनों में अपडेट हो जाएगा
कैसे चेक करे आधार बैंक मे लिंक है या नहीं ?
How to check that our aadhar is linked in bank or not?
- बैंक मे आधार लिंक है की नहीं स्टेटस जाने
बैंक मे आधार लिंक है या नहीं अब आप भी जान सकते है की बैंक मे आधार लिंक है की नहीं UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ये देख सकते हैं कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक है या नहीं और कितने बैंक लिंक है आपके आधार से
बैंक मे आधार लिंक है या नहीं कैसे चेक करे -: तो चलिए मेबताता हु तो हैलो दोस्तों क्या आप लोगों को नहीं पता की बैंक मे आधार लिंक है की नहीं क्यूंकी आज मे इस पोस्ट मे आधार बैंक मे लिंक है या नहीं उसी के बारे मे बताऊँगा
आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं है आज आपको यह जानना बहुत जरूरी हो गया है क्यूंकी आपका जितना बैंक स्टैट्मन्ट या पैसा कितना आया आप अपने आधार के मदद से चेक कर सकते है इसीलिए बैंक मे आधार लिंक होना बहुत जरूरी हो गया है
सबसे पहले आपको बता दु की आप दो तरह से अपना आधार चेक कर सकते है की बैंक खाता से लिंक है की नहीं
- अगर आप ऑफलाइन चेक करना चाहते है तो सबसे पहले आपको एक नंबर पर फोन करना होगा ध्यान दे यह नंबर एक कोड है जो फ्लैश मैसेज के रूप मे बताएगा की आधार बैंक मे लिंक है की नहीं |
- *9*99# सबसे पहले तो आपको इस नंबर को डायल करना है उसके बाद मोबाईल स्क्रीन पर आपको एक संदेश प्राप्त होगा
- उसको पढ़ने के बाद आपके अनुसार आधार लिंक स्टैटस जानने का ऑप्शन दिखाई देगा तब आपको 1 नंबर क्लिक करके ok पर या send ऑप्शन पर क्लिक करके sms भेज देना है |
- उसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा फिर आपको क्या करना है आपसे वहा पर आधार नंबर पूछेगा तो आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर डाल देना है उसके बाद मैसेज भेज देना है
- आधार नंबर डाल कर जैसे आप भेजेंगे ठीक तुरंत आपको 1 दबा देना है फिर भेज देना है
- ये प्रोसेस करने के ठीक कुछ समय बाद मोबाईल स्क्रीन पर एक नोटफकैशन आएगा और उसी नोटफकैशन मे दिखाई देगा की आपका कौन सा बैंक आधार से लिंक है की नहीं |
- ऊपर जीतने भी विकल्प बताया गया है ठीक उसी तरह से ऑफलाइन चेक किया जाता है की बैंक मे आधार लिंक है या नहीं |
अब चलिए जानते है अनलाइन कैसे चेक कर सकते है की बैंक मे आधार लिंक है की नहीं
- अगर आपको अनलाइन चेक करना है की बैंक मे आधार लिंक है की नहीं तो सबसे पहले आप आधार कार्ड के ऑफिसियल वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा |
- अगर आप ऑफिसियल आधार साइट पर है तो आपको My Adhar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
- फिर आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा check Aadhar / Bank Linking ठीक इसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा फिर आपको यहा पर आधार नंबर डालना है ध्यान दे जिस आधार कार्ड को चेक करना है बैंक से लिंक है या नहीं वही आधार नंबर डालना है
- उसके बाद आपको नीचे की तरफ एक और ऑप्शन दिख रहा होगा कैपचा कोड का फिर आपको कैपचा कोड डाल देना है जैसे कैपचा कोड लिखा होगा ठीक वैसे ही डालना है कैपचा कोड डालने के बाद send OTP वाले ऑप्शन पर क्लिक करके OTP भेज देना है |
- जैसे ही आप OTP डाल कर Submit करेंगे तुरंत आपके सामने नया पेज खुल जाएगा |
- उसी पेज मे आपको दिखेगा की कौन से बैंक मे आधार लिंक है या नहीं |