यदि आप भी आप भी pm Kisan beneficiary status चेक करना चाहते है तो आप विल्कुल सही जगह आये है क्योकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम सब जानने वाले है तथा पीएम किसान बेनेफेसरी स्टेट्स के साथ हम सब यह भी जानने वाले है कि beneficiary status mobile number से कैसे चेक करे जी हाँ आज हम आपको beneficiary status को बहुत से तरीको से चेक करना जानेंगे. जैसे- beneficiary status by aadhaar number , मोबाईल नंबर से कैसे चेक तथा लाभार्थी से नाम से भी चेक करना जानेंगे. तथा साथ में यह भी जानेंगे कि किसानो कि 14वीं क़िस्त कबतक आएगी.
PM Kisan Beneficiary Status क्या है
लाभार्थियों के Beneficiary Status में किसानों के Kisan Yojana के खाते का पूरा ब्योरा दिखाता है. जैसे किसानो के कब कितने क़िस्त मिले है. तथा उसके खाते में कब कितने पैसे आये है और निकले गए है अगर लाभार्थी का कोई नहीं आई है तो क्यों नहीं आया है उसका कारण स्पस्ट रूप से लिखा रहता है. और उसका आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, और वेरिफिकेशन हुआ है या नहीं तो beneficiary status के माध्यम से आप अपना सारा डिटेल्स पता कर सकते है.
PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number
क्या आपका भी क़िस्त नहीं आ रहा है तो हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फल्लो करें और तुरत जाने कि मोबाईल नंबर कि सहयता से कैसे kisan beneficiary status को चेक किया जा सकता है तो आइये क्केच्क करने से पहले कुछ जरुरी बातों को जान लें जिसके बिना आपका स्टेटस नहीं चेक होता है.
पीएम किसान योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले जो किसान अपना pm kisan beneficiary status mobile number कि सहायता से चेक करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है कि आपका मोबाईल नंबर आपके बैंक अकाउंट से तथा आपके पीएम किसान योजना वाले अकाउंट से वेरीफाई होना चाहिए. अगर आपका नंबर आपके अकाउंट से वेरीफाई नहीं है तो पहले अपना नंबर वेरीफाई करवा लें उसके बाद हमारे द्वारा अगले हेडिंग में बताये गए स्टेप्स को फोल्लो करें और तुरंत अपना pm kisan beneficiary status को देखें.
PM Kisan Beneficiary Status Mobile Number से कैसे चेक करे
यदि आप अपन pm kisan beneficiary status को अपने मोबाइल नंबर कि सहयता से चेक करना चाहते है तो निचे दिये गये निम्नलिखित स्टेप्स को फोल्लो करें.
- बेनिफेसरी स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले आप pmkisan.gov.in के अधिकारिक वेबसाईट पर जाएँ.
- वेबसाईट के होम पेज पर आपको Beneficiary Status के विकल्प को चुनकर उसपे क्लिक्क करें.
- क्लिक्क करते ही आपके सामने मोबाईल अम्बर और रजिस्टेशन नंबर डालने का आप्शन आ जायेगा.
- तो आप अपना रजिस्टेशन नंबर और मोबाईल नंबर दर्ज करके next के करे।
- उसके बाद आपके फोन पर एक OTP जाएगा तो आप OTP दर्ज करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक करें।
- उसके बाद आपके सामने आपका Beneficiary Status आ जाएगा जिसे आप Get More के आप्शन पर क्लिक करके देख सकते है।
PM Kisan Beneficiary Status by Aadhaar Number
क्या आपका भी 14वीं किस्त नहीं आया है। यदि आप पीएम किसान योजना के 14वीं किस्त का इंतजार कर रहे है और क्या आप जानना चाहते है की आपका 14वीं किस्त आएगा या नहीं और आएगा तो कब तक आएगा। तो इसके लिए आपको beneficiary status चेक करना होगा। Beneficiary Status जांच करने के लिए आप हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले आप pmkisan.gov.in की अफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- उसके बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- तो आप यहाँ Foemer’s Corner मे मौजूद Beneficiary Status के विकल्प पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा जहां आपको अपना रजिस्ट्रेसन नंबर और आधार नंबर दर्ज करके next करें।
- अब अगले पेज मे आपको OTP दर्ज करने का आप्शन देगा।
- आपके मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और सबमिट कर दें।
- सबमिट करते ही अपना beneficiary status आपके सामने खुल जाएगा जिसमे आप अपने अकाउंट की सारी डिटेल्स चेक कर सकते है।
pm kisan beneficiary status 2023
योजना का नाम | पीएम किसान सम्मान निधि योजना |
आर्टिकल का नाम | PM Kisan Beneficiary Status |
योजना किनके द्वारा आरंभ किया गया | पीएम नरेंद्र मोदी जी के द्वारा |
लाभार्थी | भारत के सभी पंजीकृत किसान |
लाभ | सभी किसानो को 6 हजार रुपये सालाना आर्थिक सहायता तीन किस्तों मे प्रदान किया जाता है |
PM Kisan Beneficiary Status Check Process | Online |
योजना की शुरुआत | 1 दिसंबर 2018 |
आधिकारिक वेबसाइट | pmkisan.gov. in |
साल | 2023 |
संबंधित विभाग | कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय |
PM Kisan Beneficiary Status List मे अपना नाम ऐसे चेक करें
आप हमारे द्वारा बताए गए प्रक्रिया के माध्यम से Beneficiary Status List मे अपना नाम देख कर यह जान सकते है की आपका 14वीं किस्त आएगा या नहीं यदि लिस्ट मे आपका नाम होगा तभी आपका किस्त आएगा नहीं तो नहीं आएगा।
तो pm kisan beneficiary status list मे अपना नाम जाँचने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना के अफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाए।
- आपके सामने होमपेज ओपेन हो जाएगा तो सामने नीचे के तरफ सेंटर मे Beneficiary List के आप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही उसपे क्लिक करेंगे तो आपके सामने State, District, Sub-district, Block, Village चयन करने का आप्शन देगा।
- उसमे आप अपना पूरा डिटेल्स चयन कर लें उसके बाद Get Report के आप्शन पर क्लिक कर दें।
- क्लिक करते ही आपके सामने Beneficiary Status List ओपन हो जाएगा जिसमे आप अपना नाम चेक कर सकते है।
14वीं किस्त की राशि
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत अभी तक लाभार्थियों के 13 किस्त ही आए है 14वीं किस्त काफी दिनों से नहीं आ रहा है जिससे किसानो को काफी दिक्कतों का सामाना करना पड रहा है। और 14 वीं किस्त का किसानो को बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है की 14वीं किस्त लगभग नवंबर या अधिक से अधिक दिसंबर के लैस आने की संभावना है। क्योंकि सरकार के तरफ से अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आया है।
अगर 14वीं किस्त की राशि की बात किया जाए तो मीडिया के तरफ से यह रिपोर्ट आ रहा है की किसानो के अभी तक जीतने किस्त रुके है उन साभि किस्तों के पैसों एक साथ 14वीं किस्त के साथ ही किसानो के बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर किया जाएगा।
Also Read About: Pm Toilet Yojana Online Apply: फ्री शौचालय योजना लाभ, उदेश्य और पात्रता