Mera Bill Mera Adhikar Yojana: केंद्र सरकार द्वारा आम लोगों के लिए मोबाईल ऐप के माध्यम से करोड़ों रुपए का इनाम जीतने के लिए एक योजना का शुरुवात किया गया है जिसे हम मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के नाम से जानेंगे। जिससे देश मे लगातार हो रही टेक्स चोरी को रोक जा सकता है । इस योजना के माध्यम से लोग GST वाले बिल को अपलोड करके नगद पुरस्कार जीत सकते है । इस योजना मे सरकार द्वारा 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का नगद इनाम देने का ऐलान किया गया है । अगर आप भी जानना चाहते है की इस योजना का लाभ कैसे ले और इसके लिए कौन पात्र है आदि के बारे मे सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढे । क्युकी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से मेरा बिल मेरा अधिकार योजना से जुड़ी सभी जानकारी देंगे ।
Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2023
केंद्र सरकार द्वारा मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को शुरू किया गया है । जिस से GST के अंतर्गत खरीदे गए समान को GST इन्वाइस अपलोड करने वाले लोग नगद इनाम जीत सकते है । जो की 10 लाख से 1 करोड़ तक का इनाम हो सकता है । इस योजना के तहत आम लोग मोबाईल एप पर GST चालान अपलोड करके इनाम जीत सकते है । Mera Bill Mera Adhikar Yojana मे इनाम जीतने के लिए लोगों को खरीदी गई वस्तु पर दुकानदार या व्यापारी से उसका जीएसटी बिल लेना पड़ेगा । उसके बाद इस बिल को मेरा बिल मेरा अधिकार एप पर अपलोड करना पड़ेगा । जिसके बाद आप 1 करोड़ रुपए तक का इनाम जीत सकते है । इस योजना का लाभ कोई भी आम व्यक्ति मेरा बिल मेरा अधिकार ऐप पर जीएसटी बिल अपलोड कर के उठा सकता है ।
मेरा बिल मेरा अधिकार के बारे मे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | मेरा बिल मेरा अधिकार |
शुरू किया गया | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
उदेश्य | टेक्स चोरी को रोकना और आम लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोतशाहित करना |
इनाम राशि | 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का नगद इनाम |
श्रेणी | केंद्र सरकारी योजना |
साल | 2023 |
आवेदन मोड | अनलाइन |
Mera Bill Mera Adhikar Yojana का उदेश्य
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना को केंद्र सरकार दवा शुरू करने का मुख्य उदेश्य टैक्स चोरी को रोकना और लोगों को अपना जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोतशाहीत करना है । जिससे उन कारोबारी पर सिकंज कसा जाएगा जो बिना जीएसटी बिल दिए टैक्स बचाने की कोशिश करते है । साथ ही इस योजना के माध्यम से आम लोग करोड़ों रुपए का इनाम भी जीत लेंगे । Mera Bill Mera Adhikar Yojana के माध्यम से आम लोगों को मोबाईल एप पर जीएसटी बिल अपलोड करने पर सरकार के तरफ से उन लोगों को इनाम मिलेगा । जिस से आम लोग जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोतशाहित होंगे ।
कैसे मिलेगा कैश प्राइज़
Mera Bill Mera Adhikar Yojana के अंतर्गत 1 महीने या 3 महीनों के आधार पर जो लोग अपना जीएसटी बिल जमा किए होंगे उन्हे लकी ड्रॉ मे रखा जाएगा । इसके लिए सरकार द्वारा कुछ नियमों को लागू किया जाएगा। जैसे की हर महीने कंप्युटर के द्वारा 500 लकी ड्रॉ निकले जाएंगे । जिन से भाग लेने वाले लोगों को लकों रुपए का इनाम मिल सकता है । इसके अतरिक्त हर 3 महीने मे ऐसे दो लकी ड्रॉ निकाले जाएंगे जिस से भाग लेने वाले लोग 1 करोड़ तक का कैश प्राइज़ जीत सकते है।
चोरी या खोया हुआ फोन ब्लॉक एवं ट्रैक करे
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के तहत एक व्यक्ति एक महीने मे अधिकतम 25 बिल ही अपलोड कर सकता है । जिसमे हर एक बिल न्यूनतम मूल्य 200 रुपए हो । 200 रुपए से कम का बिल अपलोड करने पर अस्वीकार कर दिया जाएगा ।
Mera Bill Mera Adhikar Yojana
- इस योजना के तहत आम लोग जीएसटी के अंतर्गत खरीदे गए समान का बिल लेने के लिए प्रोतशाहित होंगे ।
- मेरा बिल मेरा अधिकार के लागू होने से ज्यादातर व्यापारी GST का पालन करेंगे ।
- जीएसटी बिल ज्यादा से ज्यादा जनरेट करने पर करोबरी टैक्स चोरी से बचेगा ।
- इस योजना मे भाग लेने के लिए Mera Bill Mera Adhikar App की सहायता ले ।
- यह एप IOS और android दोनों प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे ।
- जो बिल ऐप पर अपलोड किया जाएगा उस पर व्यापारी का GSTIN नंबर, भुगतान की गई रकम, और कर टैक्स राशि की जानकारी साफ साफ दिखनी चाहिए ।
- इस योजना का लाभ कोई भी व्यक्ति जीएसटी बिल इस आप पर अपलोड करके ले सकता है ।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए पात्रता
- Mera Bill Mera Adhikar Yojana का लाभ लेने के लिए आपके पास खरीदी गई बस्तु का GST bill होना चाहिए ।
- व्यक्ति भारत का नगिरक हो ।
- इस एप पर केवल 200 रुपए से अधिक के बिल को ही अपलोड कर सकते है ।
मेरा बिल मेरा अधिकार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बस्तु का GST Bill
- मोबाईल नंबर
- अकाउंट नंबर
- इमैल आइडी
Mera Bill Mera Adhikar Yojana आवेदन कैसे करे
- मेरा बिल मेरा अधिकार योजना मे आवेदन करने के लिए निचहे बताए गगए स्टेप्स को फालो करे
- सबसे पहले अपने फोन मे गूगल प्ले स्टोर ओपन करे ।
- उसके बाद सर्च बार मे Mera Bill Mera Adhikar टाइप करके सर्च करे ।
- उसके बाद स्क्रीन पर एप ओपन हो जाएगा ।
- उसके बाद Install के ऑप्शन पर क्लिक कर के एप को डाउनलोड कर ले ।
- डाउनलोड करने के बाद एप को ओपन करे और उसमे अपनी कुछ जानकारी जैसे आपका नाम, मोबाईल नंबर, आधार नंबर, आयु, लिंग, बैंक खाता डिटेल्स, सभी जानकारी दर्ज कर दे ।
- उसके बाद एप पर खरीदी गई बस्तु के GST Bill को अपलोड कर दे ।
- इस तरह से अगर आपका नाम लकी ड्रॉ मे आएगा तो आपको sms के द्वारा बता दिया जाएगा ।
- इस तरह से आप Mera Bill Mera Adhikar Yojana 2023 मे आवेदन कर सकते है ।
FAQ- Mera Bill Mera Adhikar Yojana
Q. मेरा बिल मेरा अधिकार योजना क्या है?
Ans. इस योजना के माध्यम से लोग दुकानदारो या ब्यापरियों से खरीदी गई बस्तु का GST bill लेने के लिए प्रोतशाहित होंगे । और इसके लिए उन्हे करोड़ों रुपए का इनाम भी मिलेगा ।
Q. इस योजना मे कितने रुपए तक का इनाम मिलेगा ?
Ans. Mera Bill Mera Adhikar Yojana मे भाग लेने वाले लोगों को 10 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का इनाम दिया जाता है ।
Q. मेरा बिल मेरा अधिकार योजना मे एक व्यक्ति एक महीने मे कितना बिल अपलोड कर सकता है ?
Ans. इस योजना मे एक व्यक्ति एक महीने मे 25 जीएसटी बिल ही अपलोड कर सकता है ।
Q. इस योजना को शुरू करने का उदेश्य उदेश्य क्या है ?
Ans. मेरा बिल मेरा अधिकार योजना का मुख्य उदेश्य टैक्स चोरी को रोकना और दुकानदारों और व्यापारियों से खरीदी गई बस्तु का जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोतशाहित करना है ।