उत्तर प्रदेश शादी अनुदान करें आवेदन ऐसे |Apply for Up Shadi Anudan

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2023:- प्रदेश के गरीबी रेखा से अपनी जीवन यापन करने वाले हर नागरिक के लड़कियों को शादी हेतु अनुदान प्रदेश सरकार मुहैया करा रही है जिससे की आप सामाजिक और आर्थिक सहयता है राहत मिलेगी हाल ही में प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना में से एक उत्तर प्रदेश विवाह-शादी अनुदान योजना भी है | जिसमे गरीबी रेखा से नीचे आने वाले हर असहाय परिवारों के बेटियों को शादी हेतु आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी और यह आर्थिक सहयता 51000 रुपया होगी | और इसमे आपको पूरा ब्योरा Uttar Pradesh Vivah Anudan Yojana प्रदान किया जाएगा तो चलिए जानते है UP विवाह अनुदान का आवेदन कैसे करते है इसी पोस्ट में |

 विवाह अनुदान Uttar Pradesh Shadi Anudan yojana 2023-24

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2023 प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी UP के गरीबी रेखा से नीचे जीवन का यापन करने वाले कमजोर परिवार के लड़कियों को शादी करने के लिए योजना का संचालन कर रहे है इसके अंतर्गत विवाह हेतु अगर आप आवेदन करते है तो पुत्री की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होना चाहिए और वर की आयु लड़की से ज्यादा होना चाहिए यानि 21 वर्ष वर का होना चाहिए या इससे अधिक होना चाहिए इस योजना के नियमनुसार एक परिवार से अधिकतम 2 लड़कियों को ही अनुदान मान्य होगा उससे अधिक हो तो आवेदन अस्वीकृत कर दिया जाएगा |

शादी अनुदान का मुख्य उद्देश्य |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी महाराज अपने राज्यों में हो रहे संचालित उत्तर प्रदेश विवाह अनुदान योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को देखते हुए इस योजना का शुभारम्भ किया गया है इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक गरीबी रेखा से नीचे आ रहे है और सामान्य वर्ग अन्य वर्ग पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों को लड़कियों के शादी हेतु अनुदान राज्य सरकार प्रदान कर रही है इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की लड़कियों को जो माँ-बाप नकारात्मक सोच से देखने वाले माँ बाप का नजरिया बदल जाएगा |

शादी अनुदान का लाभ क्या है |

  • सरकार की एक और पहल लड़कियों के शादी हेतु देगी अनुदान अब राज्य सरकार इस योजना का लाभ गरीब परिवारों के लड़कियों को मिलेगी लाभ |
  • इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक गरीबी रेखा से नीचे आ रहे है और सामान्य वर्ग अन्य वर्ग पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों को लड़कियों के शादी हेतु अनुदान राज्य सरकार प्रदान कर रही है
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है की लड़कियों को जो माँ-बाप नकारात्मक सोच से देखने वाले माँ बाप का नजरिया बदल जाएगा |
  • अगर आपके घर भी बेटी है तो इस योजना के माध्यम से अपनी बेटी के शादी सरकार से अनुदान प्राप्त कर सकते है अनलाइन करने हेतु इस योजना के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अनलाइन कर सकते है या फी अपने नजदीकी CSC सेंटर जा कर आवेदन कर सकते है

उत्तर प्रदेश शादी अनुदान हेतु पत्रता जानें |

  • शादी अनुदान प्राप्त करने वाला आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए |
  • इस योजना के अंतर्गत आने वाले जाति अनुसूचित जनजाति,अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग अन्य वर्ग पिछड़ा वर्ग के सभी जाति के लोग पत्र है |
  • शादी अनुदान आवेदन हेतु ग्रामीण लाभार्थी का आय 46000 रुपया तक होनी चाहिए और और शहरी लाभार्थी का आय 56460 रुपया तक होनी चाहिए इससे ज्यादा आय होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता |
  • शादी अनुदान योजना के नियमनुसार लड़की का उम्र 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए और लड़के का उम्र लड़की के उम्र से ज्यादा होनी चाहिए 21 या उससे अधिक रहनी चाहिए |

विवाह अनुदान योजना मुख्य दस्तावेज 2023

  • आवेदक का पहचान पत्र
  • बैंक खाता का विवरण
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का शादी का कार्ड
  • फोटो पासपोर्ट साइज़
  • मोबाईल नंबर

शादी योजना का मुख्य जानकारी 2023

योजना का नामउत्तर प्रदेश शादी अनुदान योजना 2023
योजना जारीकर्तामुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ
योजना का जारी समय   2023
मंत्रालय                    कन्या सुमंगला योजना के माध्यम से
लाभ लेने वाले लाभार्थी         उत्तर प्रदेश की लड़किया जिनकी शादी करनी है  
मुख्य उद्देश्य              गरीब परिवारों को शादी हेतु सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक मदद
सहयता राशि                  51,000 रुपये
आवेदन की प्रक्रिया            अनलाइन / ऑफलाइन
ऑफिशियल वेब पोर्टल       http://shadianudan.upsdc.gov.in/
और भी पढे : फ्री सिलाई मशीन योजना