शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण:अभी देश भर मे स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया है, इस अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के लिया केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक घर Toilet Yojana के अंतर्गत शौचालय बनाया जा रहा है। हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से शौचालय योजना के बारे मे पूरी जानकारी देंगे जैसे :- शौचालय योजना online form भरने की प्रक्रिया, इस योजना का उदेश्य, पात्रता, तथा महत्वपूर्ण दस्तावेज इन सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को हम अपने इस पोस्ट मे बताएंगे । तो बने रहिए हमारे इस पोस्ट मे अंत तक और जानिए कैसे कैसे इस योजना का लाभ ले सकते है और कैसे Free Toilet Yojana के अंतर्गत online apply करेंगे ।
Free Toilet Yojana
शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण के माध्यम से जिन घरों मे शौचालय नहीं है उसमे शौचालय बनाया जाएगा । केंद्र सरकार ने इस योजना को 2 October 2014 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण SBM शुरू किए । इस मिशन का उदेश्य 2 October 2019 तक सभी घरों मे शौचालय बनवाना है । जो की वेश 2024 तक चलेगा । जबकि अभी तक पूरे देश भर मे लगभग 10.9 करोड़ व्यक्तिगत घरेलू शौचालय बन चुका है । पहले सरकार शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण के तहत 10 हजार की अनुदान राशि देती थी । जिसके माध्यम से शौचालय बनवाया जाता था लेकिन अब इस अनुदान राशि को बढ़ाकर 12000 कर दिया गया है । जिस से देश के नागरिक सशक्त और आत्मनिर्भर बनेंगे । और उनके जीवनशैली मे भी सुधार होगी ।
शौचालय योजना का उदेश्य
Toilet Yojana का मुख्य उदेश्य सभी घरों मे शौचालय बनवाना है और देश को स्वच्छ बनाना है । जिसके लिए लभार्थियों को अनुदान राशि दी जाएगी । जिसके माध्यम से नागरिक अपने घरों मे शौचालय बनवा सकेंगे । जिस से उनके स्वास्थ्य मे भी सुधार होगी । और नागरिक शस्कत और आत्मनिर्भर बनेंगे । इस योजना के माध्यम से अभी तक 10 करोड़ से अधिक शौचालय बनवाया जा चुका है । जो की स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत संचालित है ।
Free Toilet Yojana के कुछ महत्वपूर्ण जानकारी
योजना का नाम | शौचालय योजना |
शुरू किए | भारत सरकार |
लाभार्थी | भारत के नागरिक |
उदेश्य | शौचालय का निर्माण करवाना |
आधिकारिक वेबसाईट | Swachhbharatmission.gov.in |
साल | 2023 |
शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण के लाभ तथा विशेषताएं
- Free Toilet Yojana भारत के केंद्र सरकार द्वारा सुरू की गई है।
- इस योजना के जरिए सरकार उन सभी घरों मे शौचालय बनवाएगा जिनके घर मे शौचालय नहीं है।
- 2 october 2014 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण SBM का सुरुवात केंद्र सरकार द्वारा किया गया था।
- इस योजना का मुख्य उदेश्य गाव के सभी घरों मे 2 october 2019 तक शौचालय को बनवाना था।
- यह योजना अब वर्ष 2024 तक चलाया जाएगा।
- इस योजना के तहत अब तक लगभग 10.9 करोड़ घरों मे शौचालय बनवाए गए है।
- इस योजना के दौरान सरकार के द्वारा सभी को 10000 रुपये की राशि दी जाती है शौचालय बनवाने के लिए।
- सरकार ने इस राशि को 10000 से बढ़ाकर 12000 कर दिया है।
- इस योजना से देश के नागरिक सशक्त और अतमनिर्भर बनेंगे।
- इस योजना से लोगों के जीवन स्तर मे भी बदलाव आएगा।
शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवश प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाईल नंबर
- ईमेल
- तथा आवेदक भारत का निवशी होना चाहिए।
शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाईट पर जाए।
- आपके सामने अब होम पेज आएगा।
- अब होम पेज से आप शौचालय योजना को आवेदन करने के लिए आवेदन के ऑप्शन पे क्लिक करे।
- अब आपके सामने एक आवेदन का फोरम आएगा।
- अब आवेदन फोरम की सभी जानकारी को भरे।
- अब फॉर्म मे मांगे गए सभी दस्तावेज को अपलोड करे।
- अब सबमिट के बटन पे क्लिक करे।
- अब अपका free toilet yojana के लिए फॉर्म अप्लाइ हो गया है।
शौचालय ऑनलाइन ग्रामीण के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले अपने गाव के प्रधान के पास जाए।
- वह से आपको शौचालय योजना के लिए आवेदन फॉर्म मिलेगा।
- अब आप उस आवेदन फॉर्म को सही से भरे। उसमे पूछी सारी जानकारी दर्ज करे।
- अब अपने सभी दस्तावेजों को उससे अटैच कर दे।
- अब ये फॉर्म आप ग्राम प्रधान को दे दे अन्यथा संबंधित कार्यालय मे जमा कर दे।
- इस तरह से अपका शौचालय योजना का फॉर्म ऑफलाइन अप्लाइ हो जाएगी।
Also Read About: pm kisan ekyc 2023 | ekyc New update , जिसने रोक दी लाखों किसानो की किस्त