pm garib kalyan yojana upsc, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

vivekptl87
6 Min Read
pm garib kalyan yojana

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अप्रैल 2020 क्रोना काल के दौरान लागू किया गया जो वर्तमान (इस समय) भी संचालित है । इस योजना के अंतर्गत गरीब पात्र परिवारो को प्रति माह एक लाभार्थी पे 5 किग्रा प्रति यूनिट राशन वितरित किया जाता है ।

केंद्र सरकार के द्वारा गरीब परिवारों को रास्टरीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA)  की ओर से गरीब कल्याण योजना के तहत 8.35 करोड़ गरीब परिवारों को दिसम्बर 2023 तक फ्री राशन वितरण किया जाएगा किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा ।

इस योजना के तहत सभी लाभार्थियों को फ्री मे अनाज देने की प्रावधान है । क्रोना काल के समय सभी राशन कार्ड धारकों को महीने मे दो बार राशन दिया जाता था एक बार फ्री मे और एक बार सरकार द्वारा लगाए गए उचित रेट मे अर्थात बहुत ही काम पैसों मे दिया जाता था । इस समय लाभार्थियों को महीने मे एक बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क राशन दिया जाता है जिससे इसका लाभ उठाने वाले वे गरीब परिवार बहुत खुस है । सरकार ने दिसम्बर 2023 तक ही इस योजना को लागू रखने का फैसला किया है लेकिन यह भी अनुमान लगाया जा रहा है की आगे भी इस योजना की डेट बढ़ाने की संभावना है ।

फायदे

इस योजना से राशन कार्ड रखने वाले गरीब किसान परिवारों को निम्न फायदे है ।

  1. फ्री मे बिना पैसों के राशन मिलना
  2. उनके खेतों मे होने वाले गेहू , चावल , आदि फसलों का बचत होना
  3. त्योहारों पे साकार , कहना और नमक भी फ्री मे मिल जाती है जिससे उनके पैसों का बचत होता है
  4.  उनके अपने मेहनत मजदूरी से कमाए हाए धनरसियों का बचत होना इत्यादि फायदे है ।

पात्रता

  1. अंत्योदय राशन कार्ड वाले गरीब परिवार इस योजना के पत्र है अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को प्रति माह 35 यूनिट राशन फ्री दिया जाता है ।
  2. केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुसार गरीब परिवार इस योजना के पत्र है और इसका लाभ उठा रहे है ।
  3. वे परिवार जिनके पास बीपीएल (BPL) राशन पकार्ड हो बरीबी रेखा से नीचे वाले परिवारों को बीपीएल कार्ड बनता है वे गरीब परिवार इस योजना के पात्र है ।
  4.  भूमिहीन वे गरीब परिवार जिनके पास खेती करने के लिए भूमि नहीं है और बेरोजगार है वे सभी परिवार इस योजना के पात्र है ।
  5. वे सभी गरीब परिवार जिनके पास राशन कार्ड है वे सभी इस योजना के पात्र है ।

जरूरी दस्तावेज

  1. राशन कार्ड ( राशन कार्ड मे आपका नाम होना निवार्य है । )
  2. आधार कार्ड ( राशन कार्ड से जुड़ा होना चाहिए । )

राशन कैसे प्राप्त करें  

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी कोटदार के यह जाए और अपना राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड दिखाए । वहा अपका फिंगर लगाकर अनलाईन करेंगे और दूसरे दिन जाकर अपना उचित राशन प्राप्त करें ।

आप अपने राशन कार्ड की सहायता से किसी भी राज्य या किसी अन्य जगह , शहर या अन्य गाँव मे भी अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड को दिखाकर फिंगर लगाकर अपना राशन प्राप्त कर सकते है ऐसा केंद्र सरकार द्वारा आदेश है ।

80 करोड़ लाभार्थियों को 759 लाख टन राशन वितरित किया जाएगा

जैसे की हम सभी जानते है की मार्च 2020 अप्रैल मे भारत सरकार ने PM garib kalyan yojana का घोषणा किया । इस योजना के अनुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से 80 करोड़ गरीब परिवारों को लाभ प्रदान किया गया क्योंकि इस योजना को क्रोना के समय आए महामारी को दूर करने , गरीब परिवारों पे आई आर्थिक बढ़ाओ को दूर करने के लिए इसके पात्र और जरुरतमन्द लोगों को राशन सुरक्षा प्रदान करने की उद्देश्य से लागू किया गया । इस योजना के माध्यम से अंत्योदय एव प्राथमिकता वाले परिवारों को वितरित किए जाने वाला राशन दोगुना यानि प्रति माह 2 बार कर दिया गया । वितरित किया जाने राशन की मात्रा बढ़ाने के बाद केवल 15 दिनों पे बाँटा जाने लगा ।

इस योजना के लागू होने से अब तक लगभग 580 लाख से अधिक अनाज लाभार्थियों को वितरित किया गया । 759 लाख टन राशन लाभार्थियों मे वितरित किया जाएगा । यह राशन सब्सिडी मे लगभग 2.6 लाख करोड़ रुपये के बराबर है ।

PM Garib Kalyan Yojana के पाँच चरण

प्रारंभ इस योजना को केवल 3 माह के लिए लागू करने की घोषणा की गई थी जो की अप्रैल 2020 से जून 2020 तक था । इसे योजना का पहला चरण कहा गया । इसके पश्चात जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक लागू करने की घोषणा की गई जिसे दूसरा चरण कहा गया । तीसरे चरण मे इस योजना का विस्तार 2021-22 मे क्रोना वायरस के महमारी के कारण अप्रैल 2021 से जून 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया । चौथे चरण के अनुसार इस योजना को जुलाई 2021 से नवंबर 2021 तक था । इसके पश्चात इस योजना को पंचवे चरण मे भी संचालित किया गया जो दिसम्बर 2021 से दिसम्बर 2023 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया । जो अभी भी जारी है ।

और भी पढे :- प्रेरणा पोर्टल यूपी लॉगिन

Share This Article